रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। में दो राजनीतिक गुटों के समर्थकों के बीच समय को लेकर तनाव और हंगामा देखने को मिला। हाजी अकरम और भुवन पांडे की जनसभाओं के निर्धारित समय के बीच विवाद बढ़ गया, जिसके चलते माहौल गरमा गया। खाताड़ी मोहल्ले में हाजी अकरम की जनसभा शाम 8 बजे तक चलने की अनुमति थी। इसके बाद रात 8 बजे भुवन पांडे की जनसभा शुरू होनी थी। लेकिन हाजी अकरम की सभा निर्धारित समय पर समाप्त नहीं हुई और मंच 9 बजे तक नहीं छोड़ा गया। इससे भुवन पांडे के समर्थकों में नाराजगी बढ़ गई। भुवन पांडे के समर्थकों का आरोप है कि हाजी अकरम के समर्थकों ने जानबूझकर समय का उल्लंघन किया और सभा को विलंबित किया। स्थिति तब बिगड़ी जब दोनों पक्षों के समर्थकों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिससे स्थानीय लोग भी परेशान हुए। हालांकि, समय रहते दोनों पक्षों ने समझदारी दिखाई और मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझा लिया गया। इसके बाद भुवन पांडे की जनसभा तय समय से थोड़ी देर बाद शुरू हो सकी।