रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भुवन चंद्र पांडे ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत ट्रांसपोर्ट नगर, भवानीगंज, और गुल्लरघट्टी में घर-घर जाकर जनता से संपर्क किया और ‘बंगला’ चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें जिताने की अपील की। भुवन चंद्र पांडे ने जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई भाजपा से है, जो रामनगर में आपसी भाईचारे को तोड़ने का काम कर रही है। भाजपा के पास रामनगर के विकास को लेकर कोई स्पष्ट रोडमैप नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि उनका उद्देश्य रामनगर के सर्वांगीण विकास और जनता की समस्याओं का समाधान करना है। भुवन चंद्र पांडे ने बताया कि वे विकास का एजेंडा लेकर जनता के बीच आए हैं। उनके अनुसार, रामनगर में बेहतर सड़कें, जल निकासी, रोजगार के अवसर और शिक्षा के स्तर को सुधारना उनकी प्राथमिकताएं होंगी। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि उनके नेतृत्व में रामनगर को एक नई दिशा मिलेगी। इस जनसंपर्क अभियान में कई वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद्र पांडे के साथ मौजूद रहे। पूर्व विधायक रणजीत रावत, देशबंधु रावत, नीरज सती, एडवोकेट फेजुल हक, मोहम्मद यूसुफ, एनडी पंत, संजय डंगवाल, गिरीश मटपाल, डीसी हरबोला, किशन डसीला, गोपाल रावत, कुंदन नेगी, गिरीश बिष्ट, मोहन फत्याल, मोहम्मद राजा, मोहसिन खान, खुर्शीद आलम, और मुन्तजीर रजा ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया। भुवन चंद्र पांडे ने कहा कि रामनगर को विकास की नई दिशा देने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे ‘बंगला’ चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर उन्हें विजयी बनाएं। रामनगर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क के दौरान जनता ने भुवन चंद्र पांडे का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनकी योजनाओं को सराहा। वहीं उनको सभी धर्म के लोगों ने सराहा और उनको अपना आशीर्वाद दिया।