रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
रामनगर। में नगर निकाय चुनाव की वोटिंग शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। लेकिन इस बार के चुनाव में एक दिलचस्प पहलू सामने आ रहा है – जनता का मूड और आंकड़े साफ तौर पर किसी पक्ष में झुकते नजर नहीं आ रहे।इतिहास में पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि परिणाम को लेकर विशेषज्ञ भी स्पष्ट अनुमान नहीं लगा पा रहे हैं। विभिन्न वार्डों से मिले फीडबैक और मतदान प्रतिशत के आधार पर यह कहना मुश्किल हो गया है कि आखिर बाजी किसके हाथ में जाएगी।राजनीतिज्ञों का मानना है कि इस बार का चुनाव काफी करीबी हो सकता है, और हर वोट की अहमियत नतीजों पर असर डालेगी। अब सबकी नजरें 25 जनवरी पर टिकी हैं, जब मतगणना के बाद यह स्पष्ट होगा कि रामनगर का नेतृत्व किसके हाथों में होगा। क्या यह चुनाव बदलाव की शुरुआत करेगा या फिर वर्तमान स्थिति को बरकरार रखेगा? यह देखना दिलचस्प होगा।