Saturday, October 5, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस और बदमाशो में मुठभेड़,एक पुलिस जवान समेत बदमाश घायल

पुलिस और बदमाशो में मुठभेड़,एक पुलिस जवान समेत बदमाश घायल

बीती देर रात्रि पुलिस और बदमाशो में आमने सामने जमकर गोलियां तड़तड़ाई जहां पुलिस की बदमाशो के साथ इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है तो वही एक सिपाही के हाथ मे भी गोली लगने से सिपाही घायल है,फिलहाल मुठभेड़ में शामिल इलाके का मशहूर गौ तस्कर कन्हैया यादव समेत तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए है।

रफ़ी खान/ एडीटर

दरअसल आपको बता दें उत्तर प्रदेश के अमेठी में देर रात बोलेरो सवार बदमाशो और पुलिस में मुठभेड़ हो गई।मुठभेड़ में एक बादमाश के पैर में गोली लगी जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया।दोनो घायलो को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।बदमाशो के पास से एक बोलेरो गाड़ी,दो तमंचा,जिन्दा कारतूस और 33 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए है।घायल बदमाश शातिर गौतस्कर है जिस पर कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।

दरअसल ये पूरा मामला मुंशीगज थाना क्षेत्र के जामो भादर रोड का है जहाँ देर रात मुंशीगंज पुलिस को सूचना मिली कि बोलेरो सवार तीन बदमाश यहाँ से गुजरने वाले है।सूचना मिलते ही मुंशीगज पुलिस और पीपरपुर पुलिस ने बदमाशो की घेराबंदी शुरू कर दी।अपने को घिरता देख बोलेरो सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी फायरिंग में एक बदमाश कन्हैया यादव के बाएं पैर में गोली लगी जबकि एक सिपाही मनीष पॉल के बांए हाथ मे गोली लगी।दोनो घायलो को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज चल रहा है।पुलिस ने घायल बदमाश समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

घायल बदमाश कन्हैया यादव अमेठी कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा गांव का रहने वाला है जो शातिर गौतस्कर है जिस पर अमेठी मुंशीगज समेत कई थानों में करीब एक दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है।बदमाशों के पास से दो तमंचा,कारतूस,एक बोलेरो गाड़ी और 33 हजार पांच सौ रुपए बरामद हुए है।

वही पूरे मामले पर एएसपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बोलेरो से तीन बदमाश जा रहे है।सूचना मिलते ही बदमाशों की घेराबंदी की गई जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गई।पुलिस की जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश कन्हैया यादव के पैर में गोली लगी है जबकि एक आरक्षी भी गोली लगने से घायल हुए है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments