Wednesday, October 2, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडदुर्गा मंदिर समिति भरतपुरी की नई कार्यकारिणी का गठन

दुर्गा मंदिर समिति भरतपुरी की नई कार्यकारिणी का गठन

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। मैं स्थित दुर्गा मंदिर समिति भरतपुरी की आम सभा में द्विवार्षिक चुनाव संपन्न किया गया जिसमें नई कार्यकारिणी प्रबंध कार्यकारिणी का सर्व समिति से चुनाव हुआ। चुनाव अधिकारी नंदन सिंह नेगी की देख-रेख में संपन्न हुए चुनाव में हरिप्रिया सती को संरक्षक एवं ललित सिंह घुगत्याल को संयोजक चुना गया। अध्यक्ष पद पर सतेशवरी रावत ,उपाध्यक्ष पद पर जगदीश चंद्र सती चुने गए। विनय बलोदी सचिव तथा नीता पांडे उप सचिव चुनी गई ।महामंत्री पद पर प्रभु रतन सिंह रावत को चुना गया ।दिनेश चंद्र सिंह रावत को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया ।लेखाकार हेतु राकेश मोहन रावत एवं उपलेखाकर अरुण रावत जी चुने गए। कार्यकारिणी की सदस्यों में चंद्र मोहन बलोदी, बीना मेहरा, सावित्री जोशी, ख्याल सिंह बिष्ट एवं बाला दत्त पांडे जी को चयन किया गया। इस अवसर पर पूर्व संरक्षक सेवानिवृत्त कैप्टन हरगोविंद पांडे,पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त कैप्टन पूरन सिंह बिष्ट, पूर्व सचिव इंद्र सिंह मेहरा एवं पूर्व कोषाध्यक्ष प्रकाश सिंह मनराल सहित अनेक पूर्व कार्यकारिणी सदस्य एवं आजीवन सदस्य उपस्थित रहे। 1994 में स्थापित भरतपुरी दुर्गा मंदिर एवं धर्मशाला समिति में वर्तमान में 100 से अधिक आजीवन सदस्य हैं। धर्मशाला में स्थानीय लोगों को विभिन्न प्रकार के पारिवारिक वैवाहिक सामाजिक एवं धार्मिक कार्य हेतु सामान्य दर पर कमरे एवं हाल उपलब्ध कराए जाते हैं। जिससे वे अपने घर के समीप ही विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संपन्न करा सकें।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments