Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडसुमित हृदेश ने लगाए भाजपा सरकार पर बड़े आरोप

सुमित हृदेश ने लगाए भाजपा सरकार पर बड़े आरोप

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

हल्द्वानी।  में कांग्रेस विधायक सुमित ह्रदयेश ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार पर कई विषयों को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया था । जिसमें टूरिज्म इंडस्ट्री को लेकर बड़े-बड़े दावे किए गए थे।  लेकिन नए साल के मौके पर प्रशासन और पुलिस की बड़ी लापरवाही ट्रैफिक की समस्या के चलते नैनीताल और उसके आसपास के पर्यटन स्थलों पर नहीं आ सके।  जिनके चलते पर्यटन कारोबार को काफी नुकसान हुआ है।  तो वही नए साल में जनता को राहत देने की बजाय बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है। जबकि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है जिसे डबल इंजन की सरकार भी कहा जाता है। और क्या कहा सुनिए वीडियो में

उन्होने प्रदेश की धामी सरकार को सलाह देते हुए कहा कि सरकार को केंद्र से मांग करनी चाहिए ताकि पावर ग्रिड से राज्य को सस्ते दाम में बिजली मिले, जिसे आम जनता को राहत मिल सके। लेकिन जनता के ऊपर बिजली के बड़े दामों का बोझ डालकर उसकी जेब ढीली की जा रही है। वही राहुल गांधी की भारत छोड़ो यात्रा के बाद अब न्याय यात्रा पर हल्द्वानी विधायक सुमित ने कहा राहुल गांधी की यात्रा पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक हुई और अब उनकी यात्रा मणिपुर से होते हुए महाराष्ट्र तक जाएगी। वह लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को समझेंगे।  जिससे देश में बदलाव आएगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments