Saturday, October 5, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडयहां हुआ दिवाली मेले का भव्य आयोजन, छात्र छात्राओं ने जमीं पर...

यहां हुआ दिवाली मेले का भव्य आयोजन, छात्र छात्राओं ने जमीं पर सजाया अपना हुनर

रफी खान / काशीपुर,उत्तराखंड।

काशीपुर के बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर दिवाली फेस्ट 2023 का भव्य आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, निदेशक प्रशासन पवन कुमार बख्शी एवं प्राचार्य यूजी डाक्टर निमिषा अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया है की फेस्ट का शुभारंभ क्षेत्र के विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा ने रिबन काटकर, आकाश में श्वेत कबूतर और आकाशीय गुब्बारे उड़ाकर किया।

तत्पश्चात विधायक चीमा ने सपत्नीक मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया और कई गेम्स खेल और उनका आनंद लिया इसके बाद मेले के मुख्य आकर्षणों में से एक रंगोली प्रतियोगिता जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों जिनमे डीएवी पब्लिक स्कूल, श्री गुरुनानक स्कूल , द संस्कार स्कूल , चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय एवं एस सी गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड लॉ कालेज काशीपुर की कुल 19 टीमों ने प्रतिभा किया उनका अवलोकन किया।

रंगोली प्रतियोगिता की निर्णायक विधायक चीमा की धर्मपत्नी श्रीमती चीमा एवं क्षेत्र के प्रगतिशील कृषक सरित कृष्ण चतुर्वेदी रहे जिन्होंने प्रथम, द्वितीय और तृतीय टीम का चयन किया जिनमे ग्रुप G, एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज की टीम प्रथम, ग्रुप B, एस सी गुड़िया इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी की टीम द्वितीय और ग्रुप S, संस्कार स्कूल की टीम तृतीय रही।

अंत में लकी ड्रॉ और अन्य पुरस्कार का वितरण किया गया लकी ड्रा में विजेता लिपाक्षी रही वहीं लक्ष्य द्वितीय रहे। कुलदीप शर्मा, पंकज रावत सहित कुल 5 लोग सांत्वना पुरुस्कार के लिए चुने गए। जिनको अतिथियों द्वारा आकर्षक पुरुस्कारों से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर विधायक चीमा जी ने कहा कि मैं इस आयोजन में आकर आत्म विभोर हूं विद्यार्थियों ने निश्चित रूप से बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक स्टालों को सजाया है मैं उन्हें अपना साधुवाद देता हूं और सभी को दीपावली की शुभकामना देता हूं इस अवसर पर विधायक जी ने संस्थान में नवस्थापित एस्ट्रो टर्फ का भी उद्घाटन किया और कहा कि यह निर्णय निश्चित रूप से संस्थान के विद्यार्थीयों लिए आकर्षक साबित होगा उन्होंने इसके लिए संस्थान की प्रबंध समिति को बधाई दी। इसके अतरिक्त उन्होंने संस्थान के नवनिर्मित जिम का भी अवलोकन किया । अंत में संस्थान द्वारा भव्य आयोजन के रूप में क्रैकर्स शो का आयोजन किया गया जिसमें खुले आकाश में रंग-बिरंगे पटाखे छोड़े गए । यहां बताते चलें कि संस्थान के विद्यार्थियों ने उक्त मेले में दिवाली से संबंधित कई स्टॉल जैसे दीप, रंगोली सहित , गेम्स और आकर्षक फास्ट फूड आदि के स्टॉल स्थापित कर रखे थे जिसमें संस्थान के विद्यार्थियों के अतिरिक्त क्षेत्र के तमाम विद्यार्थियों और सम्मानित नागरिकों ने प्रतिभा किया । इस अवसर पर विधायक श्री चीमा जी की धर्मपत्नी श्रीमती चीमा, चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय की उप्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, संस्थान की एकेडमिक काउंसिल के सदस्य डॉक्टर नीरज आत्रेय , विमल गुड़िया, जिला अपर शासकीय अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल एड, जिला विधिक सेवा के सदस्य उमेश जोशी एडवोकेट ,कश्मीर सिंह एडवोकेट ,लायंस क्लब काशीपुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश शर्मा , सरित चतुर्वेदी,आशीष बघवार , गुरुकुल फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक नीरज कपूर, श्रीराम इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉक्टर योगराज सिंह, संस्कार स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका अग्रवाल, मेजर मुनीशकांत शर्मा, पंकज टंडन, सुषमा गुप्ता, रीता कचौड़ियां, सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments