उधम सिंह नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है जिससे बाद अस्पताल स्टाफ समेत मरीजों और तीमारदारों में खोफ बना हुआ है। अस्पताल चिकित्साधिकारी ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है।
तनवीर अंसारी/सितारगंज, उधम सिंह नगर।
दरअसल सितारगंज के ग्राम कैलाशपुरी निवासी दो पक्ष के लगभग 10 से 15 लोग बीती रात्रि विवाद के चलते लड़ाई झगडा कर चोटिल अवस्था मे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये थे जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच उनके बीच दोबारा किसी बात पर झगड़ा शुरू हो गया जिसके बाद दोनों पक्षों के दबंगों ने चाकू व तलवार सहित धारदार हथियार निकाल लिए और अस्पताल परिसर में तोड़ फोड़ करने लगे जिसपर अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन लोगों ने अस्पताल के स्टाफ से भी अभद्रता और गालीगलौज की।
मामले में चिकित्साधिकारी अभिलाषा पाण्डे ओर डॉक्टर अतुल कुमार ने कोतवाली सितारगंज को एक तहरीर सौपी ओर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग की है जहां अब पुलिस हमलावरों के घर व अन्य ठिकानों पर दबिश दे गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है।