Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडकाशीपुर में रातभर रहा रतजगा, खबर में जानिए क्यों?

काशीपुर में रातभर रहा रतजगा, खबर में जानिए क्यों?

गुरु द्रोणाचार्य के नाम से नगर में बने द्रोणा सागर में भाजपा के युवा व कद्दावर नेता द्वारा आयोजित भव्य आयोजन में रातभर ऐसा रतजगा रहा की आने वाले अतिथियो को भी हैरान कर दिया जहां दिवाली उत्सव पर दीपोत्सव को धूमधाम से मनाया गया।

रफी खान/उधम सिंह नगर।

जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर में बीती शाम मशहूर तीर्थ स्थल द्रोणा सागर पर भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ जिसमें नगर व क्षेत्र के हजारों स्त्री पुरुष शामिल हुए ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री1008स्वामी कैलाशानंदगिरि जी महाराज रहे जिन्होंने एकत्र जन समुदाय को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया। दीपोत्सव कार्यक्रम को रंगारंग बनाने के लिए पहुंचे कलाकार जूनियर देवानंद किशोर भानुशाली ने अपनी अदाओं और कलाकृति से लोगों का खूब मनोरंजन किया और कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

इस दौरान काशीपुर पहुंचे स्वामी कैलाशा नंद जी महाराज और कलाकार किशोर भानुशाली का भव्य स्वागत किया गया इसके बाद 31हजार दीपो की श्रृंखला शुरू हुई। अंधेरी रात में पूरा द्रोणा सागर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा जिसकी सुंदरता देखते ही बनती थी और ऐसा लग रहा था जैसे भगवान राम के वनवास के बाद अयोध्या पधारने पर दीपों की रोशनी से रामनगरी सजाई गई थी। पूरे कार्यक्रम में जगह-जगह घूम कर डांस करते नजर आए हनुमान बजरंगबली का रोल भी सभी ने सराहा। स्वम स्वामी जी ने भी कार्यक्रम की भव्यता की खुलकर प्रशंसा की और कहा कि प्रभु के आशीर्वाद से यह कार्यक्रम हर साल और बेहतर रूप ले। उन्होंने आयोजको को भी इस सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा और स्थानीय विधायक त्रिलोक सिंह चीमा रहे। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दीपक बाली इस कार्यक्रम के प्रणेता संजय भाटिया ,विशिष्ट अतिथि गुंजन सुखीजा ,विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, संरक्षक मंडल के देवेंद्र अग्रवाल ,केपी सिंह, शक्ति अग्रवाल, डा० दीपिका गुड़िया आत्रेय समेत सेकडो लोग उपस्थित थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments