World cup पाकिस्तान को वर्ड कप 2023 के लिए भारत आने का वीजा मिलने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी देखी जा रही है। जल्द शुरू होने जा रहे वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी टूर्नामेंट वर्ड कप में क्रिकेट प्रेमियों को क्रिकेट की चिर परिचित प्रतिद्वंद्वी टीम इंडिया- पाकिस्तान एक बार फिर आमने सामने नजर आएंगी।
दिल्ली। पाकिस्तान को आखिरकार वनडे वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए भारत का वीजा मिल गया है,पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बाबर आजम की अगुआई में अब इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए हिंदुस्तान की यात्रा कर सकेगी। World cup 2023
इंटरनेशनल क्रिकेट कॉन्सिल (ICC) ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को वीजा दिए जाने की पुष्टि कर दी है,वीजा मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम अब 27 सितंबर को भारत की सरजमीं पर उतरेगी जहां वह अपना पहला अभ्यास मैच 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेलेगी।World cup 2023
एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ड कप 2023 में हिस्सा लेने को पीसीसी ने पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है वह इस प्रकार हैं
World cup 2023 बाबर आजम (कप्तान) शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद ,इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उसामा मीर, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर