Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडSansani युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका

Sansani युवक की हत्या कर शव जंगल में फेंका

देवभूमि की शांत वादियों को अपराधी अशांत बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है,प्रदेश में तेजी से बड़ रही अपराधिक घटनाओं ने जनमानस के माथे पर चिंता व भय की लकीरें उत्पन्न कर दी हैं,ताजा मामला प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद का है जहां एक युवक का शव जंगल में लहूलुहान अवस्था में मिलने से सनसनी मच गई।जहां सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका ए वारदात पर पहुंच जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए।

रफ़ी खान/उधम सिंह नगर, उत्तराखंड।

आपको बता दें रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भगवानपुर गांव के जंगल में एक युवक का शव मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अरुण वर्मा निवासी डिबडिबा सुभाषनगर रामपुर उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है। परिजनों ने अरुण की हत्या कर शव जंगल में फेकने की आशंका जताई है। वही पुलिस को मौके से लाठी डंडे भी बरामद हुए है। इसके अलाव मृतक का मोबाइल और बाइक गायब बताया जा रहा है। घटना की सूचना पर सीओ सिटी, एसपी सिटी ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। इसके अलावा साक्ष्य संकलन के लिए फोरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।

पुलिस के मुताबिक यूपी के जिला रामपुर स्थित ग्राम सभा डिबडिबा के सुभाषनगर निवासी राजमिस्त्री अमित वर्मा का सबसे छोटा बेटा अरुण वर्मा रविवार की शाम घर से बाइक ले कर रुद्रपुर के लिए निकला था। जब देर रात वह घर नहीं आया तो परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया साथ ही उसका फोन बंद आ रहा था।

सोमवार की दोपहर तक परिजन और गांव के लोगों ने अरुण की खोजबीन के लिए आसपास के गांवों में भटकते रहे। शाम साढे पांच बजे सूचना मिली कि भगवानपुर गांव से सटे काशीपुर हाईवे एनएच 74 के किनारे स्थित जंगल में एक युवक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना मिलते ही एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी अनुष्का बडोला सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गए।

मृतक के सर पर गहरे चोट के निशान मिले है। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की तो झांडियों से टीम को एक हॉकी और एक बेसबॉल का डंडा भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments