Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeबड़ी खबरओवैसी ने सोनिया गांधी को कहां कांग्रेसियों की अम्मा,जनसभा में दिया विवादित...

ओवैसी ने सोनिया गांधी को कहां कांग्रेसियों की अम्मा,जनसभा में दिया विवादित ब्यान

अक्सर इंसान के जेहन में यह बात गर्दिश करती रहती है की आम इंसान के ब्यानों पर हो जाती है पकड़,नेताओ के व्यान पर हिला हवाली क्यों जिसके चलते सारी मर्यादय तोड़ रहें हैं राजनेता, जी हां देश में सियासत का बाजार गर्म है जिसको और गर्मा रहें हैं अपने विवादित व्यान से कुछ राजनेता। ताजा विवादित व्यान अकबरुद्दीन ओवैसी का है जिन्होंने भरी जनसभा के बीच कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को कांग्रेसियों की अम्मा कह कर दिया विवादित व्यान।

रफ़ी खान/ एडिटर इन चीफ K आवाज़

आपको बता दें कि तेलंगाना प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा हैं वैसे ही प्रदेश में सियासती पारा लगातार तेज होता जा रहा है जहां कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के बीच आपसी जुबानी जंग भी धार पकड़ती जा रही है।

असदुद्दीन ओवैसी के भाई और AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक जनसभा में प्रदेश कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी पार्टी इटली और रोम से यहां पहुंचे नेताओं पर निर्भर है यही नहीं AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद रेवंत रेड्डी की ईमानदारी पर भी कई सवाल उठाते हुए निशाना साधा।

AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का यह ब्यान तेलंगाना कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी के उस ब्यान पर आया है, जिसमें उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को पहाड़ी पर रहने वाला ‘निजाम’ कहा था।

अपने तेलंगाना के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकबरुद्दीन ने कहा के कांग्रेस के लोग कहते हैं कि हम महाराष्ट्र से आए हुए हैं और हम बीजेपी की बी टीम हैं लेकिन मैं कांग्रेस के गुलामों से पूछना चाहूंगा कि तुम्हारी अम्मा (सोनिया गांधी) कहां से आईं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहां रेवंत रेड्डी भी खाकी नेकर पहनकर पहले आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में काम करते थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments