Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Homeअंतर्राष्ट्रीयसपा सांसद एसटी हसन का बड़ा ब्यान, बलात्कार रोकने को देश में...

सपा सांसद एसटी हसन का बड़ा ब्यान, बलात्कार रोकने को देश में शरिया कानून हो लागू

देशभर में तेजी से बड़ रही बलात्कार की वारदातों पर मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि देश में बड़ती बलात्कार की घटनाएं पोर्न साइटें और सोशल मीडिया की देन है,सरकार को इसपर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

सैय्यद शाहनवाज नकवी/ब्योरो हेड उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद। पीतल नगरी मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने देश में रेप की बड़ती वारदातों के लिए पोर्न साइटों और सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि पोर्न साइटों को सख्ती के साथ बंद करना होगा क्योंकि जब जवान युवक युवतियां पोर्न और गंदी फिल्मों को देखते हैं तो उनके जिस्म के अंदर एक खास किस्म का हार्मोन बनता है जिससे सेक्स की उत्तेजना पैदा होती है जो उन्हें बलात्कार करने के लिए मजबूर करता है।

सपा सांसद डॉक्टर हसन ने कहा कि जब दो चार जवान लड़के किसी खेत खलियान या एकांतवास में बैठकर पोर्न साइट देखते हैं और कोई भूली भटकी अकेली महिला या युवती उनके पास से गुजरती है तो वह अपराधिक घटना को अंजाम दे डालते हैं इसलिए देश में पोर्न साइटों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए।

यही नहीं सांसद एसटी हसन ने देश में बलात्कार की घटनाओं को रोकने के लिए शरिया कानून को लागू करने की वकालत करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में इस्लामी कानून के मुताबिक सजा देनी चाहिए ताकि ऐसी वारदातों पर रोक लगाई जा सके।

सऊदी अरब से इसकी मिसाल देते हुए उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के सामने इससे बड़ी मिसाल किया होगी, हमें यह सोचना चाहिए कि वहां पर हत्या क्यों नहीं होती,बलात्कार क्यों नहीं होते और क्यों वहां चोरियां नहीं होती।इसलिए के वहां शरीयत का सख्त कानून लागू है जबकि भारत में अपराधी किस्म के लोग कानून का दुरुपयोग कर आसानी से बच निकलते हैं।

साथ साथ उन्होंने कहां कानून लचीला नहीं बल्कि सख्त होना चाहिए बशर्ते इसका दुरुपयोग न हो क्योंकि हमारे यहां तरह तरह से लोग एक दूसरे को फंसाने के लिए अपनी बहन बेटियों से झूठे आरोप लगवाकर धारा 376 का दुरुपयोग करने में भी पीछे नहीं हैं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments