Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशउधम सिंह नगर के शातिर ठग लखनऊ में गिरफ्तार, डीसीपी ने किया...

उधम सिंह नगर के शातिर ठग लखनऊ में गिरफ्तार, डीसीपी ने किया खुलासा

फाजिल खान / लखनऊ ब्यूरो

अंधविश्वास एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है, जब तक आप अपने दिमाग का सदुपयोग नहीं करेंगे आप इससे बच नहीं सकते, बहुत से ठग पैसा कमाने के लिए झूठे तांत्रिक बनकर लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करते चले आ रहे है। ऐसे ठग खासतौर से महिलाओं को गुमराह कर अपना शिकार बनाते हैं क्योंकि महिलाए आसानी से इनके जाल में आ जाती हैं।

 

ऐसा ही एक मामला राजधानी लखनऊ में सामने आया है जहां लखनऊ पुलिस ने तांत्रिक बनकर महिलाओ से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 4 लोगो को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार चार ठग में से तीन उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के बताए जा रहे हैं जबकि ठगो का गिरोह मेरठ निवासी है।

लखनऊ डीसीपी हृदेश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ठग गिरोह के लोगो ने उत्तराखंड से सफर शुरू करते हुए बाइक से कई राज्यों में जाकर टप्पेबाजी की घटनाओ को अंजाम दिया। बीते दिनों इन्होने लखनऊ में भी तांत्रिक बनकर 2 महिलाओ से टप्पेबाज़ी की वारदात को अंजाम दे डाला जिसमें ठगों ने महिलाओं से किसी बहाने से उनके गहने और कीमती सामान लेकर चंपत हो गए थे। लेकिन लखनऊ की विभूतिखंड पुलिस और डीसीपी की क्राइम टीम इन 4 टप्पेबाजो को गिरफ्तार करने में कामयाबी पा ली जो बीते कई दिनों से लखनऊ पुलिस के लिए सरदर्द बन गए थे।

चारो ठगो द्वारा विभूतिखंड और चिनहट इलाको में अस्पताल की स्टाफ नर्स को निशाना बनाकर सरेराह दिनदहाड़े टप्पेबाज़ी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये शातिर लोग उत्तराखंड के उधमसिंघनगर ज़िले के ठंडानाला गांव के रहने वाले है जिनका नाम शहीद अहमद,हबीब अहमद और महबूब नाम है। जबकि चौथा शख्स उत्तरप्रदेश के मेरठ ज़िले का रहने वाला इरशाद इस गैंग का सरगना है जो लखनऊ के साथ साथ यूपी और झारखंड के ज़िलों में अकेली महिलाओ को निशाना बनाकर उनसे जालसाज़ी कर टप्पेबाज़ी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।

बताया गया है कि यह जालसाज़ राह चलती अकेली महिलाओ को चिन्हित कर उनके घर में गृह कलेश और बेटे की मौत का भय बताकर अथवा अन्य तरीकों से शिकार को भयभीत उसकी मुसीबत टल जाने की बात करते थे जिसके चलते अधिकतर महिलाए आसानी से इनकी बातों के जाल में आ जाती थी।

लखनऊ पुलिस ने इनके पास से सोने की चैन,अंगूठी,लॉकेट,कान के टॉप्स और नगदी बरामद की है। फिलहाल लखनऊ में रोज़ाना हो रही टप्पे बाज़ी की घटनाओ पर पुलिस अफसरों ने भी आम जनता को जागरूक रहने की बात कही है। डीसीपी ने कहां है की लोग किसी भी अंजान शख्स के झांसे में न आय कोई व्यक्ति प्रलोभन देकर आपके हित की बात करता है तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments