रफ़ी खान / काशीपुर, उत्तराखंड।
मुस्लिम समुदाय का महत्पूर्ण पर्व मोहर्रम शुरू हो चुका है लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस महकमा इसको लेकर अलर्ट मूड में दिखाई नहीं पड़ रहा है। आज यानी बुधवार को मोहर्रम की सातवी मनाई जाएगी जिसमे जनपद के अधिकतर स्थानों पर ताजियो के मिलाप के साथ जुलूस निकालने की परंपरा है लेकिन इसके बावजूद गत वर्षो की भांति इस बार अभी तक जिला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों ने मोहर्रम को लेकर पीस मीटिंग का आयोजन नही किया।
गौरतलब रहें कि हर वर्ष जिला प्रशासन के साथ साथ सभी इलाको के क्षेत्रीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मोहर्रम के पर्व को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराए जाने को लेकर पीस मीटिंग का आयोजन करते रहें हैं जिससे पर्व को बिना किसी अनहोनी के संपन्न कराया जा सके।
आपको बता दें कि मुस्लिम कैलेंडर के हिसाब से चांद की 07 तारीख और 09 तारीख को मुस्लिम समुदाय में मोहर्रम की सातवी व नवी के तौर पर मनाने की रस्म है जिसमे अधिकतर स्थानों पर जुलूस की शक्ल में ताजियो के मिलाप कराये जाने का रिवाज है तत्पश्चात मुस्लिम कैलेंडर के हिसाब से 10 तारीख को करबला मैदान में उक्त ताजियों को दुरूद फातिहा के बाद दफन करने की रस्म अदायगी कर मोहर्रम पर्व को संपन्न किया जाता है।