Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुरादाबाद में इस अभिनेत्री ने कहा उन्हे उत्तराखंड से है प्यार

मुरादाबाद में इस अभिनेत्री ने कहा उन्हे उत्तराखंड से है प्यार

शाहनवाज नकवी (उत्तर प्रदेश ब्यूरो)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंची ज़ी म्यूजिक एल्बम गीत की अभिनेत्री सिद्धि सोनी ने ईटीवी भारत उर्दू के सीनियर संवाददाता शाहनवाज नकवी से खास गुफ्तगू करते हुए बताया कि उन्होंने कई सीरियलों और ज़ी म्यूजिक की कई सीरीज एल्बम में काम किया है और इस समय उनका एक गीत उत्तराखंड के रानीखेत में रिकॉर्ड किया जा रहा है,उन्होंने कहा उत्तराखंड प्रदेश बहुत ही खूबसूरत है और उन्हें उत्तराखंड से बहुत प्यार है।


अभिनेत्री सिद्धि सोनी ने आगे बताते हुए कहा उनके कैरियर की शुरुआत गुजरात से हुई थी जहां मेने कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए और गीतों के एल्बम मैं काम करने का मौका मिला अभी फिलहाल मैं एम एस आर प्रोडक्शन कंपनी द्वारा ज़ी म्यूजिक कंपनी के लिए तैयार की जा रही एल्बम के लिए गीत करने जा रही हूं इसके निर्देशक मुरादाबाद शहर के रहने वाले सदफ खान है इस गीत का गायन प्रसिद्ध बॉलीवुड मोहम्मद इरफान के द्वारा किया गया है।

इससे पहले अभिनेत्री सिद्धि सोनी ने एल्बम एक मुलाकात, दिल की बात, किस्सा, इजहार इश्क जैसी चर्चित एल्बम में अभिनेत्री के तौर पर काम किया है सुपर हिट रही किस्सा एल्बम से उनको एक अलग पहचान मिली,सिद्धि सोनी अब तक कई सुपरहिट सीरियल और एल्बम में काम कर चुकी है उन्होंने बताया जल्द वह बॉलीवुड फिल्मों में नजर आने वाली हैं ।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments