Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडपुलिस का बड़ा एक्शन-काशीपुर के गैंगस्टर की दो करोड़ की सम्पत्ति जप्त

पुलिस का बड़ा एक्शन-काशीपुर के गैंगस्टर की दो करोड़ की सम्पत्ति जप्त

ऊधमसिंहनगर ब्यूरो रिपोर्ट

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का बड़ा एक्शन लिया। पुलिस ने काशीपुर क्षेत्र के गैंगस्टर जगदीप सिंह की दो जगहों पर मौजूद लगभग दो करोड़ की सम्पत्ति जब्त कर ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया की काशीपुर के गैंगस्टर की अवैध तरीके से एकत्र की गई सम्पत्ति जप्त की गई है।

एसएसपी ने पांच जगहों पर गैंगस्टर की सम्पत्ति जप्त करने की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजकर अनुमति मांगी थी, जिसमें दो जगहों की सम्पत्ति जप्त करने की अनुमति मिलने पर उस जगह पर पुलिस ने बोर्ड लगा दिया है।

आपको बता दें जिला प्रशासन और उधम सिंह नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर जगरूप सिंह की 2 करोड़ रुपए लागत की संपत्ति को जब्त कर लिया है। पुलिस कप्तान ने बताया कि गैंगस्टर जगरूप सिंह काशीपुर के कुंडा क्षेत्र का रहने वाला है और इसने अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपए की संपत्ति अर्जित करी हुई थी।


जांच के दौरान अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस संपत्ति की जब्तीकरण की रिपोर्ट उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी को भेजी थी जहां जिलाधिकारी के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस की टीम ने कुंडेश्वरी में 7700 वर्ग फिट और जसपुर खुर्द की 2640 वर्ग फिट जमीन को जब्त कर लिया, जब्त की गई भूमि करीब 2 करोड़ रुपए की है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments