रफ़ी खान /उत्तराखंड।
उधम सिंह नगर जनपद के मुख्यालय रुद्रपुर में तैयार एपण राखियों ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी धूम मचा रही है। पर्व से पहले ही एपण राखियो की बढ़ती मांग से महिलाओं को भी अच्छा खासा रोजगार मिल रहा है।
अपने समय में कभी उत्तराखंड की एपण कला घरों की दहलीज पर दिखाई देती थी। उसके बाद यह कला करवाचौथ की थाली, फ्लावर पोट, टोपियों और अधिकारियों के कार्यालय के बाहर लगने वाली नेम प्लेट पर दिखाई देने लगी, लेकिन इस रक्षा बंधन को उत्तराखंड की यह कला ऐपण हाथों पर भी सजी दिखाई देगी।
रुद्रपुर में अनेक महिलाए ऐपण कला से विभिन्न प्रकार की राखी तैयार कर रही है। इन राखियों की 20 रुपए से 50 रुपए तक की कीमत है। ऐपण उत्पादों की बढ़ती मांग के कारण जहां इस लोक कला का सरक्षण हो रहा है,वही महिलाओं को घर बैठे बैठे रोजगार भी मिल रहा है। इन तैयार उत्पादों को सोशल साइट के माध्यम से ऑनलाइन भी बेचा जाता है।
ऐपण आर्ट की संचालिका दीपा मटेला ने बताया कि इस बार ऐपण राखियों की जबरदस्त मांग आ रही है। अमेरिका,सिंगापुर और कुवैत में भारतीय मूल के लोगों में ऐपण राखी की काफी डिमांड रही वहीं दिल्ली, मुंबई, अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हैदराबाद सहित कई राज्यों में सैकड़ो राखियां कोरियर के माध्यम से भेजी गई है।