Monday, October 14, 2024
spot_img
HomeMumbaiबॉलीवुड में 21 करोड़ का विलेन

बॉलीवुड में 21 करोड़ का विलेन

मुंबई मायानगरी। देश और विदेश में अपनी फिल्मों से तहलका मचाने वाले बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कि फिल्म जवान इन दिनों जबरदस्त तौर पर चर्चाओं में बनी हुई है,दरअसल जहां फिल्म जवान में बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान ने कड़ी मेहनत करी है तो वही दूसरी और फिल्म जवान के अन्य फिल्मों के मुकाबले खासी चर्चा बटोरने के पीछे एक वजह और यह है कि जवान फिल्म में साउथ फिल्म स्टार विजय सेतुपति को अब तक के सबसे महंगे विलेन के तौर पर लिया गया है जिसकी वजह से फिल्म के आने से पूर्व ही फिल्म के दीवानों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।

फिल्म जवान 7 सितंबर को रिलीज होने वाली हैं। 300 करोड़ कि बजट में बनी इस फिल्म के विलेन विजय सेतुपति इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के विलेन विजय सेतुपति को फिल्म जवान के लिए 21 करोड़ रुपए दिए गए हैं जो कि विलेन के तौर पर दी जानी अदाकारी रकम अब तक के इतिहास की सबसे बड़ी रकम है।

यहां यह भी आपको बता दें कि विजय सेतुपति साउथ के बेहतरीन एक्टरों में से एक हैं। वह साउथ फिल्मों में विलेन के साथ-साथ हीरों का रोल भी अदा करते हैं। 2022 को कमल हासन कि फिल्म “विक्रम” में विजय सेतुपति को विलेन का रोल करते हुए देखा गया था, इसमें विजय ने जबरदस्त एक्टिंग करी थी,फिल्मी दुनिया में हर किसी ने उनकी एक्टिंग को पसंद किया था वल्कि विजय सेतुपति को शानदार प्रदर्शन पर काफी सराहा भी गया था। फिल्म विक्रम के बाद अब बॉलीवुड फिल्म जवान में विजय सेतुपति की जबरदस्त एक्टिंग सभी को देखने को मिलेगी बस थोड़ा इंतजार करना बाकी हैं।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments