Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसबका साथ सबका विकास का नारा देश को है पसंद- तनवीर रिजवी

सबका साथ सबका विकास का नारा देश को है पसंद- तनवीर रिजवी

शाहनवाज नकवी / उत्तर प्रदेश ब्यूरो

मुरादाबाद। मदरसा शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सरकार के नामित सदस्य तनवीर रिज़वी ने मुरादाबाद दौरे के दौरान बतौर मुख्य अतिथि मदरसा सैयद हामिद अली इस्लामिया रज़ा कालोनी आज़ाद नगर मुरादाबाद द्वारा आयोजित कार्यक्रम मेधावी छात्र/छात्राओं को पुरुस्कार एंव प्रशस्ति पत्र वितरण में शामिल हुए l

उन्होंने राज़ कालोनी में एकत्रित जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बच्चों को खूब पढ़ा लिखा कर काबिल बनाइए क्योंकि सारी परेशानी समाज के बगैर पढ़े लिखे तबके को है l पढ़ा लिखा इंसान चाहे जिस भी समाज का हो सामाजिक दोहन के खसारे से दूर है l

तनवीर बोले जातिवादिता और परिवारवाद से ऊपर उठ कर बीजेपी ने देश में समरस्ता का माहौल बनाया है l सबका साथ सबका विकास का नारा देश को पसंद है। भारतीय जनता पार्टी सामाजिक उत्थान में विश्वास करती है व्यक्ति विशेष को समाजिक दोहन के लिए बाहुबली बनाना भाजपा की नीति नही है भाजपा ज़मीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को पार्टी में समाहित कर सामाजिक सेवक बनाने का कार्य करती है l इसलिए भाजपा कार्यकर्ता सिर्फ चुनावी मौसम में नज़र आने वाले सैलानी नही बल्कि समाज से जुड़े सेवक की भूमिका रखते हैं l आज देश से गुंडागर्दी, धन उघाई और गरीब लाचार की ज़मीनो पर जबरन कब्ज़ा जैसी घटनाएं न के बराबर है l अभी तक विपक्षी दल चुनावी मेले में झूठ और भ्रम के ठेले लगाकर भोले भाले अल्पसंख्यक समाज को नफ़रत की पुड़िया फ्री में बाटने का कार्य बड़े धूम धाम से करता था मगर निकाय चुनाव के परिणामों ने विपक्ष को हिला दिया है l

उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज अल्पसंख्यक समाज पूरी तरह से भ्रम और झूठ से बाहर आ कर भाजपा को विकास और समरस्तावादी छवि से देख रहा है l यही कारण है जो भाजपा के 5 अल्पसंख्यक प्रत्याशी निकाय चुनाव में मुस्लिम बाहुल क्षेत्रों से अल्पसंख्यक समाज का वोट पाकर चेयरमैन बने हैं वो आज “पंच-रत्न” के रूप में पार्टी में चमक रहे हैं l

तनवीर रिज़वी ने शेर पढ़ते हुए कहा कि –
“इब्ताद-ए-इश्क है रोता है क्या आगे आगे देखिए होता है क्या”
ये तो अभी आगाज़ है 2024 के लोक सभा चुनाव का परिणाम भारत को पूरी दुनिया में अपनी पुरानी पहचान कराएगा “सर्वधर्म सम्भाव” वाला देश l

तनवीर रिज़वी ने कहा की देश के बिखराओ की साजिश के साझेदारों को समझ लेना चाहिए की बाज़ार में नफ़रत के कारोबार में मंदी का माहौल है l इसलिए पुराने व्यापार से मुनाफा ले पाना अब उनके लिए मुश्किल है l

कार्यक्रम में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लवली रिज़वी, कुंदरकी विधानसभा से अल्पसंख्यक नेता हाजी शाहिद खां, सिकंदर मोहम्मद मिसम ज़ैदी “अध्यक्ष”, नसीम अहमद, फरमान रज़ा, मोहम्मद लियाकत, यास्मीन जहांआरा, सलीम सिद्दिकी, पयामें ज़हरा, मुजाहिद खां, कल्लन खां, सिराजुद्दीन सहित आदि मौजूद रहे l

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments