Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशदेश में अमन शांति एवं भाईचारे के लिए उर्स से हुई दुआ

देश में अमन शांति एवं भाईचारे के लिए उर्स से हुई दुआ

शाहनवाज नकवी/ यूपी ब्यूरो 

उत्तर प्रदेश के जिला संभल में अल्पसंख्क आयोग भारत सरकार की सदस्या (दर्जा प्राप्त मंत्री) सय्यद शहज़ादी ने की चादर पोशी चादर पोशी के साथ हुआ हज़रत जुनैद शाह मियां के उर्स का आगाज़

उत्तर प्रदेश के जिला संभल मे सुप्रसिद्व दरगाह हज़तर जुनैद शाह मियां रह0 के सालाना उर्स का शुभारम्भ परम्परागत रस्मो के साथ हो गया नगर के शेर खां सराय दरगाह मियां मीरन शाह स्थित हज़रत जुनैद शाह मियां रह0 की दरगाह पर चार दिवसीय उर्स का शुभारम्भ हुआ। कुरआन ख्वानी के बाद चादर पोशी हुई। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार की सदस्या (दर्जा प्राप्त मंत्री) सय्यद शहज़ादी ने दरगाह पहुंचकर चादर पोशी करते हुए उर्स का शुभारम्भ किया

इस दौरान दरगाह के खादिम फरज़न्द अली खां वारसी ने सय्यद शहज़ादी का बुके भेंटकर स्वागत किया। इसके बाद दरगाह पर चादर पोशी की गई। सभी मेहमानो को पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। गाजेबाजे के साथ इस्तकबाल करते हुए फूल मालाओं से स्वागत हुआ

हज़रत जुनैद शाह मियां की दरगाह के बाद हज़रत मियां मीरन शाह की दरगाह व गोसे पाक के झण्डे मुबारक पर भी हाज़िरी दी जहां मुल्क व शहर मे अमन शांति एवं भाईचारे के लिए दुआ की गई। इस मौके पर दरगाह मुजाबिर मौहम्मद अमीक अहमद, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के निवर्तमान जिलाध्यक्ष सैयद शान अली, अल्पसंख्यक मोर्च के जिलाध्यक्ष दानिश पाशा, समाजसेवी कपिल सिंघल, मौलाना फैज़ुल इस्लाम, सचिव इंतेज़ार हुसैन, मेंहदी पहलवान, मुरशीद उस्मानी, असलम, शारिक अल्वी, अब्दुरर्हमान, शिराज अहमद चिश्ती, दबीर अहमद साबरी, शम्स तबरेज़, असरार, अम्मन खां, गुलज़ार अंसारी, अदनान साबरी खान आदि मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था मे मुख्य विकास अधिकारी कमलेश सचान, सीओ जितेन्द कुमार, एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी आदि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मोजूद रहे

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments