Monday, October 7, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरस्कूटी-मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, एक की मौत 3 घायल

स्कूटी-मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर, एक की मौत 3 घायल

आज सांय एक स्कूटी और मोटर साइकिल में टक्कर होने से एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हैं जिनका राजकीय चिकित्सालय में इलाज जारी है।

धीरेंद्र मोहन गौंड/ खटीमा ब्यूरो 

जनपद ऊधम सिंह नगर के खटीमा पेहनिया बाईपास हाईवे पर तेज रफ्तार स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो बाईकों के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। वहीं स्कूटी सवार दो महिलाओं में से एक महिला गंभीर रूप से घायल तथा एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए हैं।

आपको बता दें कि अमांऊ निवासी लक्ष्मी पत्नी आन सिंह तथा कुमराह निवासी प्रदीप सिंह की पत्नी स्कूटी से चारा लेने जा रहे थे कि सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार बानूसी निवासी मनोज सिंह पुत्र लक्ष्मण भट्ट और झनकट निवासी चंदू की जोरदार टक्कर हो गई। दुर्घटना में घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने लक्ष्मी पत्नी आन सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरी गंभीर रूप से घायल महिला को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया गया। वहीं मोटरसाइकिल सवार घायल दोनों युवकों का नागरिक चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है।

घटना की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं खटीमा नागरिक चिकित्सालय के डॉक्टर प्रशांत सिंह ने बताया कि 2 महिलाओं में से एक महिला लक्ष्मी देवी जिसकी उम्र 24 वर्ष है मृत्यु हो चुकी है तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल है। वही दो युवक भी घायल हैं जिन का इलाज किया जा रहा है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments