Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeजिलानैनीतालहेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की कवायद शुरू

हेरिटेज टूर गाइड प्रशिक्षण की कवायद शुरू

पर्यटन विभाग उत्तराखंड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटेलिटी स्किल काउंसिल के द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय हेरिटेज टूरिज्म गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू किया गया है।

मौहम्मद कैफ खान / रामनगर

आपको बता दें यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वेप टेक्नोलॉजी संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर अमित ग्वासीकोटि हैं जो कि कार्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक है। प्रशिक्षण लेने वालो को उन्होंने बाघ मित्रता के बारे में समझाते हुए यह बताया की एक कुशल गाइड की भूमिका कार्य एव नियम क्या होने चाहिए और कॉर्बेट टाईगर मे किस तरीके से गाइडिन की जानी चाहिए।

उन्होंने बाघ मित्र प्रोग्राम के बारे मे जानकारी सांझा करते हुए दी बताया की हम बाघ का व्यवहार नहीं बदल सखते तो क्यों ना अपना व्यवहार बदलकर देखें। वही इस दौरान जिम कॉर्बेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बुधानी द्वारा पुरानी धरोहर को बचाने व वन्य जीवों वन्य संपदा को संरक्षित करने के बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया।

प्रशिक्षण में डॉ.डी. एन. जोशी, विनोद बुधानी अध्यक्ष जिम कॉर्बेट नेचर एसोसिएशन, विजय तिवारी,कृष्ण चंद्र ने इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रत्येक दिवस में तीर्थ स्थलों और पुरातात्विक पौराणिक स्थलों के विषय में जानकारी दी गई गई वही प्रशिक्षण अवधि में छात्र-छात्राओं को लोकल हैरिटेज एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण आस-पास की कुछ जगहों पर भ्रमण भी कराया गया।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments