रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान
उत्तराखंड रामनगर। में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह सक्रिय हो गई है। इसी सिलसिले में आज रामनगर कांग्रेस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पूर्व विधायक रणजीत रावत ने कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया। बैठक में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए उसे जनविरोधी करार दिया। रणजीत रावत ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से जनता परेशान है, और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर इन नीतियों की सच्चाई बतानी होगी। उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तिथि 15 मार्च है, इसलिए कार्यकर्ता हर गांव-गली में जाकर नए वोटरों के नाम जुड़वाने में जुट जाएं। रणजीत रावत ने दावा किया कि इस बार उत्तराखंड के पंचायत चुनाव में कांग्रेस दमदार प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता भली-भांति समझ चुकी है, और इस बार कांग्रेस का परचम लहराएगा।” बैठक में होली कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा हुई। रावत ने कहा कि पिछले साल आचार संहिता के चलते होली कार्यक्रम नहीं हो पाया था, लेकिन इस बार कांग्रेस पूरे जोश और उमंग के साथ होली मनाएगी। इस बैठक में समाजसेवी और इंटरनेशनल पायनियर्स क्लब के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वीरेंद्र रावत ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व विधायक रणजीत रावत ने उन्हें फूलमाला पहनाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया। बैठक का संचालन अनिल अग्रवाल खुलासा ने किया, और इसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे। नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, ओम प्रकाश, भुवन चंद्र पाण्डेय, महिला कांग्रेस अध्यक्ष ललिता उपाध्याय, एडवोकेट फेजुल हक, राजीव अग्रवाल, फजल खान, महेंद्र आर्या, जावेद खान, धीरज उपाध्याय समेत कई अन्य नेताओं ने इस बैठक में भाग लिया। कुल मिलाकर, कांग्रेस ने पंचायत चुनाव के लिए अपनी रणनीति बना ली है और कार्यकर्ताओं को मैदान में उतार दिया है। अब देखना होगा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस अपने दावों को कितना सच कर पाती है।