Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडआवारा कुत्तों के झुंड में फसने के पश्चात रेजिना की केसे बची...

आवारा कुत्तों के झुंड में फसने के पश्चात रेजिना की केसे बची जान-पढ़िए इस ख़बर में

आवारा कुत्तों के झुंड में फस कर कुत्तों के हमले में गभीर घायल रेजिना की कैसी बची जान, आवारा कुत्तों के झुंड द्वारा रेजिना को घेरते हुए उसके गले पर हमला कर गले की दो नसो तक को काट डाला था। पढ़िए इस खबर में…

आपको बता दें बीते 31 जुलाई को पौड़ी गडवाल के बाजार में कुत्तों द्वारा एक पांच वर्षीय मासूम रेजिना को घेरकर उसपर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, भीड़ भाड़ के बीच बाजार में कुत्तों के झुंड ने रेजिना को जगह जगह काटकर जमीन पर गिराते हुए उसके गले पर नुकीले दातों से बार कर गले की दो नसो को काट डाला था जहां बमुश्किल लोगो ने मासूम को कुत्तों से बचाया जिसके बाद गंभीर रूप से घायल पांच वर्षीय बालिका रेजिना को बेस चिकित्सालय के ईएनटी विभाग में भर्ती कराया गया जहां केस गंभीर होने पर बेस चिकित्सालय में ईएनटी सर्जन डॉ. रविन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बालिका का त्वरित ऑपरेशन किया गया। जिसके बाद 10 दिनों तक बालिका का बेस चिकित्सालय में इलाज चलने के बाद डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से मासूम को नया जीवन दान दिया गया जिसके बाद रेजिना के बिल्कुल स्वस्थ होने के बाद डॉक्टरों ने गुरुवार शाम को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बालिका की जान बचाने और निरूशुल्क सफल इलाज करने पर परिजनों ने डॉक्टरों का आभार प्रकट किया।

आपको बता दें कि पौड़ी से गंभीर रूप से घायल पहुंची पांच वर्षीय रेजिना को बेस चिकित्सालय के ईएनटी एवं एनेस्थिसियो विभाग द्वारा समय पर बेहतर इलाज दिया गया। जिसके बाद पांच वर्षिय बालिका स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुई। विदित है कि बेस चिकित्सालय में बालिका को सफल ऑपरेशन के बाद डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान एवं प्राचार्य मेडिकल कॉलेज श्रीनगर डॉ. सीएमएस रावत जी ने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए बेस अस्पताल के लिए चिकित्सा सेवा के लिए उत्कृष्ठ कार्य बताया था।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments