Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंड55 लाख की स्मैक के साथ यहां हुआ एक तस्कर गिरफ्तार

55 लाख की स्मैक के साथ यहां हुआ एक तस्कर गिरफ्तार

ऊधम सिंह नगर ब्यूरो।

ऊधम सिंह नगर जनपद की थाना पुलभट्टा पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने बहेड़ी बॉर्डर पर उत्तर प्रदेश निवासी एक आरोपी को 537 ग्राम अवैध के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 55 लाख रुपये आंकी गई है। आज जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा अपने कार्यालय में करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार यूं ही जारी रहेगी।

आपको बता दें उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अवैध नशे के खिलाफ ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में एएनटीएफ (एसटीएफ) यूनिट एवं पुलभट्टा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के बॉर्डर नदेली रोड पर स्मैक तस्कर मुश्ताक निवासी मनिहारगोठ टनकपुर व हाल निवासी रजागंज थाना पूरनपुर पीलीभीत को गिरफ्तार किया। टीम को उसके पास से 537 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पकड़ी गई अवैध स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपये की आंकी गई है।

उक्त मामले का खुलासा आज एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अपने कार्यालय में करते हुए मीडिया को बताया कि आरोपी मुश्ताक अली द्वारा अपने साथी अकबर अंसारी उक्त स्मैक 1200 रुपये प्रतिग्राम के हिसाब से खरीदकर पहाड़ी क्षेत्रों में 3-4 हजार रुपये के बेचने की बात कबूली है। पुलिस आरोपी तस्कर के साथी को भी जल्द गिरफ्तार कर जैल की सलाखों में पहुंचाने का काम करेंगी,एसएसपी ने यह भी कहा की जनपद में अवैध नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे यूं ही जारी रहेगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments