Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडअब दिलो को मिलेंगी ठंडक... कुमाऊं में उतरे धरती के भगवान

अब दिलो को मिलेंगी ठंडक… कुमाऊं में उतरे धरती के भगवान

आपने मशहूर एक्टर स्व राजकपूर की फिल्म का ये गाना सुना होगा दिल का हाल सुने दिल वाला…सीधी सी बात न मिर्च मसाला, मतलब यह बिना मिर्च मसाले के कि अब आपकी धरती पर भी आपके दिल का हाल जानने के लिए दिलवाला, धरती का भगवान आपके बीच पहुंच गया है। जानिए पूरी खबर।

रफ़ी खान / हल्द्वानी,उत्तराखंड।

कुमाऊं समेत सम्पूर्ण उत्तराखंड के लोगों के लिए खुशखबरी यह है के ऐसे व्यक्ति जिन्हे अपने दिल और फेफडे संबंधित विकार है और उन्हे इनमे आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए सूबे से बाहर का लंबा सफर तय करना पड़ता है तो अब उन्हे प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि कुमाऊँ के सबसे बड़े हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में विश्व विख्यात हृदय और फेफड़ों के विशेषज्ञ डॉ राहुल चंदोला अब मरीजों को यही देखेंगे।

आपको बता दें अब तक कुमाऊँ मंडल में हृदय और फेफड़े संबंधित गंभीर बीमारियों के लिए लोगों को दिल्ली, लखनऊ और बरेली जाना पड़ता था लेकिन पहली बार हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज में विश्व विख्यात हृदय और फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल चंदोला महीने में दो दिन यहां मरीज को देखेंगे, यही नहीं आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का इलाज उच्च स्तर पर भी किए जाने को लेकर हंस फाउंडेशन की मदद से करने की उन्होंने सराहनीय पहल की है।

USA सहित यूरोप और अन्य देश के बड़े अस्पतालों में पिछले 20 साल से सैकड़ो जटिल ऑपरेशन कर चुके डॉक्टर राहुल चंदोला का कहना है कि वह उत्तराखंड के ही रहने वाले हैं और पहाड़ से जुड़े होने के कारण पहाड़ के लोगों के बीच में हृदय और फेफड़े जैसे प्रत्यारोपण की गंभीर समस्याओं को दूर करने के लिए उन्होंने यह पहल की हैं…. सुनिए उन्ही की जुबानी

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments