Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में आग ने मचाया तांडव, सो रहे लोगों ने खिड़कियों से...

उत्तराखंड में आग ने मचाया तांडव, सो रहे लोगों ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जाने

उत्तराखंड में एशिया के सबसे बड़े रोलर स्केटिंग फ्लोर में आग लगने से पूरा स्केटिंग हाल और होटल के कमरे जलकर खाक में तब्दील हो गए हैं तो वही आस पास खड़ी लगभग आधा दर्जन गाडियां भी आग की चपेट में आकर राख के ढेर की मानिंद हो गई है। जहां दमकल विभाग के कर्मियों ने कढ़ी मशक्कत और घंटो की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया है।

रफ़ी खान / उत्तराखंड।
आपको बता दें कि मसूरी स्थित 1860 में बने विश्व विख्यात ऐतिहासिक स्केटिंग फ्लोर में आज सुबह लगभग 5 बजे अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग ने स्केटिंग हाल सहित होटल के 30 कमरों को भी अपनी चपेट में लिया। आग इतनी भयाभय थी कि वहां मौजूद लोगो को कुछ समझने का मोका ही नही मिला और होटल में मौजूद लोगो ने किसी तरह होटल के खिड़की और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई।

बताया जा रहा है की कई रोज से इस दौरान होटल में डेकोरेट और मरम्मत का कार्य किया जा रहा था कारपेंटरो द्वारा लकड़ी पर पोलिस और सजाने संवारने का भी काम हो रहा था लेकिन आज सुबह सबेरे अचानक वहां आग भड़क उठी जिसके बाद आग ने पूरे का पूरा होटल एवं फलोर सहित लगभग आधा दर्जन वाहनों क़ो भी अपनी चपेट में ले लिया और खाक कर डाला,आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

मसूरी के कुलरी बाजार स्थित होटल द रिंग में मौजूद विश्व प्रसिद्ध पूरा स्केटिंग फ्लोर सहित होटल के करीब 30 कमरों और आस पास खड़ी कारो में आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला,फिलहाल दमकल कर्मियों ने कढ़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments