Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडगर्जिया जॉन को वर्ष भर खोले जाने को लेकर नेचर गाइड एसोसिएशन...

गर्जिया जॉन को वर्ष भर खोले जाने को लेकर नेचर गाइड एसोसिएशन ने दिया विधायक व ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। जिम कॉर्बेट नेचर गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद बुधानी के नेतृत्व में गर्जिया गाइडो ने रिगोड़ा गेट गर्जिया जोन को वर्ष भर संचालित कराने के लिए विधायक एवं ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन दिया गया। एसोसिएशन अध्यक्ष विनोद बुधानी ने बताया की। पूर्व में असुरक्षित बिना अनुमति से चल रहे गर्जिया जोन को वर्ष भर चलाया गया। जिसका संचालन मानसून सत्र में आमडंडा गेट से किया गया था । उसके बाद पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए गर्जिया जोन को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए एनटीसीए से अनुमति रिगोड़ा गेट से मिली जो वर्तमान में ग्राम रिगोड़ा से संचालित किया जा रहा है।
अध्यक्ष विनोद बुधानी ने कहा की हमारी जानकारी में आया है की। इस बार पार्क प्रशासन द्वारा मानसून सत्र में गर्जिया जोन को 30जून से बंद किया जा रहा है । जो बिल्कुल गलत है। जबकि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की घोषणा है। गर्जिया जोन वर्ष भर खोला जाएगा और साथ ही साथ एनटीसीए के अनुसार बफर जोन में पर्यटन वर्ष भर चलाया जा सकता है। वर्त्तमान में कॉर्बेट में एक मात्र जोन गर्जिया जोन है। जिसमे महिला नेचर गाइड कार्यरत है । यदि पार्क प्रशासन द्वारा गर्जिया जोन रिगोड़ा गेट को बंद किया जाता है। तो स्थानीय युवाओं युवतियों का रोजगार तो प्रभावित होगा। एसोसिएशन की सचिव उर्मिला बेलवाल ने बताया की स्थानीय युवाओं युवतियों के रोजगार को देखते हुए वर्ष भर रिगोड़ा गेट खुलना बहुत जरूरी है। क्योंकि हर किसी को आर्थिक तंगी मानसून में होती है। और साथ ही साथ उन्होंने बताया की देश के प्रधानमंत्री भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा देते है। तो बेटी को अपने घर चलाने के लिए रोजगार भी चाहिए सचिव ने कहा की जब तक गर्जिया जोन रिगोड़ा गेट को वर्ष भर खोलने के लिए करवाई चलती है। तब तक गर्जिया जोन के नेचर गाइडों को मानसून में खुल रहे ढेला, झिरना, की सीरीज में जोड़ने के लिए कॉर्बेट प्रशासन को आदेशित कीजिए जिससे सभी को समानता का अधिकार व रोजगार मिल सके। ज्ञापन देने वाले रणजीत रावत, विजय ,प्रीती ,रितिका ,हरी शंकर देव ,दीक्षा कारगेती , सुनील फुलारा, करन,किशन , नंदन सिंह आदि मौजूद रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments