Sunday, October 6, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडहर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल मे मनाया गया बकरीद का त्यौहार

हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल मे मनाया गया बकरीद का त्यौहार

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर। ईद उल अजहा (बकरीद) का पर्व आज शांतिपूर्ण माहौल मे पूरी आस्था के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नमाज अता करने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो ने अपने अपने जानवरो की कुर्बानी करने का सिलसिला शुरू किया जो कि तीन दिन तक जारी रहेंगा। नगर पालिका के द्वारा साफ-सफाई की व पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से चाक चोबन्द व्यवस्था की गयी। त्यौहार पर बारिश के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुये जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के द्वारा ईदगाह व जामा मस्जिद दोनो स्थानो मे बकरीद की नमाज अता कराये जाने की व्यवस्था की हुयी थी। गुरूवार की प्रातःकाल बारिश को देखते हुये ईदगाह की जगह जामा मस्जिद मे प्रातः साढ़े 7 बजे शहर पेश इमाम मुफ्ती गुलाम मुस्तफा नईमी के द्वारा नमाज अता करायी गयी।

तथा बाद मे बचे हुये नमाजियो को नायाब इमाम हाफिज मुजफ्फर के द्वारा दूसरी पाली मे ईद की नमाज अता करायी गयी। इसके अलावा खताड़ी स्थित बड़ी मस्जिद मे इमाम मुफ्ती मौहम्म्द वसीम, कदीमी मस्जिद मे कारी फरमान बरकाती, नज्जारान मस्जिद मे कारी सलीम सैफी के द्वारा नमाज अता करायी गयी, नगर की अन्य मस्जिदो के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो मे बकरीद की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से समपन्न होने व क्षेत्रभर मे बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के समाचार प्राप्त हुये। जामा मस्जिद मे पेश इमाम नईमी के द्वारा मुल्क व कोम की तरक्की व वतन मे अमन चैन तथा मुल्क व सूबे को जमीनी व आसमानी आफतो से बचाये रखने के लिये अल्लाह की बारगाह मे हाथ उठाकर दुआयें मांगी गयी। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष हाजी मौ. अकरम, ईओ महेन्द्र यादव, प्रभारी स्वास्थ निरीक्षक लल्ला मियाॅ के द्वारा शहर मे साफ-सफाई की चाक चोबन्द व्यवस्था की गयी। जामा मस्जिद मे नमाज की व्यवस्था बनाये रखने के लिये सीओ बलजीत सिंह भाकूनी, कोतवाल अरूण कुमार सैनी, तहसीलदार बिपिन चन्द्र पंत, नायाब तहसीलदार दयाल चन्द्र मिश्रा, एलआईयू प्रभारी सौरभ राठी मयदलबल मौजूद रहे तथा नमाज के बाद नमाजियो को बकरीद की मुबारकबाद पेश की। समाचार लिखे जाने तक गंगा जमुनी तहजीब वाले इस शहर मे आपसी सौहार्द की मिसाल कायम करते हुये अन्य धर्मो के भाईयो के द्वारा अपने मुस्लिम दोस्तो को मुबारकबाद पेश करने का सिलसिला जारी था।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments