Friday, October 4, 2024
spot_img
HomeMumbaiबॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन के हाथ पर किस आयरन लेडी ने...

बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ बच्चन के हाथ पर किस आयरन लेडी ने बांधी राखी

देश की चर्चित नेत्री और आयरन लेडी के बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित घर जलसा में पहुंचने पर हुआ खुशी का जलसा, पढ़िए पूरी खबर

रफ़ी खान।

मुम्बई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मुंबई दौरे के दौरान रक्षा बंधन पर्व पर फिल्मी जगत के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के घर पहुंचते हुए उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र (राखी) बांधकर भाई का फर्ज निभाने का वादा लिया है। जिसे मेगास्टार अमिताभ ने भी सहज स्वीकार करते हुए अपनी बहन ममता बनर्जी को हर सुख दुख में उनके साथ खड़े होने का वादा किया है।

आपको बता दें कि रक्षाबंधन के दिन बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के घर पहुंची पश्चिम बंगाल कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को इनवाइट करते हुए चाय के लिए अपने घर में बुलाया था जिसको ममता बनर्जी ने कुबूल कर जल्द मुंबई आकर उनके घर आने की बात कही थी। जिसके बाद बीते रोज वह मुम्बई में जुहू स्थित मेगास्टार अमिताभ के घर “जलसा” पहुंची हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर अमिताभ बच्चन के घर पहुंचते हुए ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन की कलाई पर राखी बांधी हैं जहां इस दौरान अमिताभ की धर्मपत्नी जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन समेत पूरा परिवार शामिल रहा।

यहां आपको यह भी बता दे कि ममता बनर्जी मुम्बई में होनेवाले I.N.D.I.A. गठबंधन के तीसरी बैठक के लिए मुंबई पहुंचीं थी जहां वह इसी दौरान अमिताभ बच्चन से चाय पर घर आने का अपना वादे के तहत उनके घर पहुंची और उन्हे रक्षा सूत्र पहनाया।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments