Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडघर से निकलने पर यहां ढोल नगाड़े बजाना बन गया मजबूरी

घर से निकलने पर यहां ढोल नगाड़े बजाना बन गया मजबूरी

इंसान स्वम को और अपने बच्चो को सुरक्षित करने के लिय हर जतन करता है ऐसा ही एक नजारा उत्तराखंड के तराई क्षेत्र में सामने आया है जहां के निवासियों को घर से निकलने पर यहां लोगो के लिए ढोल नगाड़े बजाना मजबूरी हो चुका है।

रफ़ी ख़ान/उत्तराखंड।

उधम सिंह नगर। काशीपुर से सटे जसपुर क्षेत्र के लोग इन दिनों घर से निकलने पर डोल नगाड़े बजाने को विवश हो गए हैं दरअसल आस पास के इलाकों में कई दिनों से गुलदार को देखा जा रहा है जिससे बचने का यह तरीका ग्रामीणों ने इजाद किया है।

आपको बता दें रामनगर के तराई पश्चिमी वन विभाग के अंतर्गत पड़ने वाले जसपुर क्षेत्र के भगवंतपुर गांव में लगातार गुलदार दिखाई देने से लोगो मे दहशत का माहौल है, ग्रामीण खोफ के साये में जीने को मजबूर है । खेतों में इन दिनों गुलदार ने अपना डेरा जमाया हुआ है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है । जिसकी सूचना वन विभाग से भी की गई, वन विभाग द्वारा गुलदार को पकड़ने के लिए खेतो में पिंजरा भी लगाया गया लेकिन अभी तक गुलदार को पकडने में विभाग को कामयाबी नही मिली है ।अब ग्रामीण ढोल नगाड़ों के साथ एक जुट होकर खेतो में जा रहे है ताकि अगर खेत मे गुलदार हो तो वह शोर सुनकर भाग जाए। देखें वीडियो…

बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में अब तक गुलदार के हमलों में कई लोग घायल भी हो चुके है और अब लगातार गुलदार दिखाई देने से डर का माहौल है, ग्रामीणों की माने तो लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने के मजबूर हो जाते है। ग्रामीणों का कहना है कई बार शिकायत करने के बाद वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाया गया है और अब लोग एक साथ इकट्ठा होकर ढोल नगाड़ो के साथ खेतो में जा रहे है ताकि कोई भी जंगली जानवर अथवा गुलदार खेतों में हो तो भाग जाए।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments