Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Homeजिलाऊधमसिंह नगरकाशीपुर पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, गिरोह...

काशीपुर पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार, गिरोह से चोरियो का हुआ खुलासा

रफ़ी खान काशीपुर।

जिला ऊधम सिंह नगर के काशीपुर में गुजिश्ता कई दिनों से हो रही चोरियो को लेकर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी सी के निर्देश पर काशीपुर में एक पुलिस टीम का गठन कर चोरों की धरपकड़ के लिए लगाया गया था जिसके बाद आज काशीपुर पुलिस ने चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है,गिरोह के सदस्यों ने बीते रोज काशीपुर में की गई दो चोरियों की वारदात को अंजाम देने का जुर्म कुबूल किया है।

आपको बता दें कि बीती 29 जुलाई 2023 को दो अलग-अलग चोरी की घटनाओं की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, जिसमें सबसे पहले शक्ति नगर निवासी कार्तिक यादव की दुकान से अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया, इस के अलावा मोहल्ला खालसा निवासी एजाज नबी ने सूचना दी थी कि उसके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर कई कीमती सामान चोरी कर ले गए । घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन कर लगभग 200 सीसीटी कैमरो को खंगालना शुरू किया, जिसपर चार अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए, आज कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने बताया कि इन दोनों चोरियों का खुलासा करने के लिये पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी, इस दौरान उनको सूचना मिली की चार लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में काली बस्ती के इलाके में देखें गए है, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये चारों व्यक्तियों को धर दबोचा, जिनके पास से पुलिस ने अवैध तमंचे और चाकू बरामद किया। कोतवाली लाकर पूछताछ में चारों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना का दर परत दर खुलासा कर दिया और चोरी गया माल भी बरामद करा दिया।
इस दौरान सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि यह चारों लोग नशेड़ी प्रवृत्ति के हैं और अपने नशे की पूर्ति करने के लिए इस तरीके की घटनाओं को अंजाम देते हैं , इनके ऊपर पहले भी तीन मुकदमे दर्ज हैं फिलहाल पुलिस इन पर गुंडा एक्ट लगाने की कार्रवाई करने में लगी हुई है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में अल्ली खा निवासी फैजान पुत्र शकील, उपरोक्त निवासी कामिल उर्फ चड्डी, मोहल्ला कटरामालियान निवासी अजय यादव पुत्र वीरेंद्र यादव व चौथा अभियुक्त हनी कश्यप पुत्र सुखदेव कश्यप निवासी बांसफोडान बताया जा रहा है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments