Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडनर्सिंग कॉलेज की छात्राये यहां सड़को पर उतर क्यों देर रात तक...

नर्सिंग कॉलेज की छात्राये यहां सड़को पर उतर क्यों देर रात तक बैठी धरने पर?

रफ़ी खान /उत्तराखंड।

नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य के खिलाफ 170 छात्र-छात्राओं ने खोला मोर्चा,बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप रद्द करने, और ज्यादा शुल्क लेने का आरोप लगाया

नई टिहरी मुख्यलय के समीप राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार के 170 छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की प्रधानाचार्य के पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानाचार्य पर बगैर पूर्व सूचना के इंटर्नशिप के लिए दून अस्पताल जाने के निर्णय को रद्द करने, विभिन्न मदों में शुल्क ज्यादा लेने, अनावश्यक रूप से परेशान करने सहित कॉलेज की कैंटीन में खराब गुणवत्ता का भोजन की भी शिकायत की है।

बीएससी नर्सिंग कॉलेजे सुरसिंगधार नई टिहरी के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर के गेट में शाम से रात अभी तक कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे।

सभी छात्र-छात्राओं ने कहा कि इंटर्नशिप के लिए आज सोमवार को उन्हें देहरादून के दून अस्पताल जाना था, लेकिन बीती सायं ऐन वक्त कार्यक्रम रद्द कर दिया। बताया कि एसएनए शुल्क शुरू में ही जमा करने के बावजूद उनसे 4 हजार रूपये अतिरिक्त लिए जा रहे हैं। हॉस्टल व कैंटीन में खाने का शुल्क भी 1500 रूपये 2200 कर दिया है। ड्रेस के नाम पर 6 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। बाजार में आसानी से 3 हजार रुपये तक ड्रेस मिल रही है। कहा कि दाखिले के वक्त प्रत्येक छात्र-छात्रा से 13800 रुपये का शुल्क पहले ही लिया गया था। छात्रों का आरोप है कि कैंटीन में भोजन की गुणवत्ता भी खराब है। कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। कॉलेज में पर्याप्त मात्रा में फैकल्टी पर्याप्त भी नहीं है। जिस कारण उनका पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि जब तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा। इस संबंध में कॉलेज की प्रधानाचार्य सबिस्ता नाज का कहना है कि वह आरटीआई और नए मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण को श्रीनगर आई हैं। कॉलेज में छात्रों की हड़ताल की सूचना मिल है। उन्हें समस्या लिखित में देने को कहा है।

बच्चो ने डीएम मयुर दीक्षित को कॉल करके कॉलेज की समस्याओं के बारे में बताया,डीएम ने तुरन्त बच्चो के समस्याओं का संज्ञान लेकर कॉलेज प्रबंधन को कल सुबह कार्यालय में तलब किया है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments