उत्तराखंड में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता हुए आग बबूला… किया अनोखे अंदाज में विधायक के पुतले का दाह संस्कार
रफ़ी खान / उत्तराखंड।
देश में जैसे जैसे आम चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है वैसे ही सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप के दौर के साथ साथ कटाक्ष का दौर दौरा भी शुरू हो गया है। अल्मोड़ा में सल्ट के विधायक पर वीएचपी कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज अनोखे तौर पर उनके पुतले का दहन करते हुए विधायक के अंतिम संस्कार की क्रिया कलापों को पूरा कर आपस में आलू बाटकर खाए।
दरअसल आज विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रान्त सह सेवा प्रमुख मंगल सिंह बिष्ट के नेतृत्व में अल्मोड़ा के सल्ट विधायक का पुतला फूंका और अन्तिम संस्कार की तर्ज पर आलू बांटे।यह अपने आप में इस तरह का पहला विरोध प्रदर्शन है जिसमें पुतला फूंकने के बाद कार्यकर्ताओं ने आलू बांटे।मंगल सिंह बिष्ट ने कहा कि सल्ट विधायक के द्वारा उनके संगठन के पदाधिकारियों से अभद्रता की है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा