घर के आंगन में अपनी दादी संग अठखेलियां कर रही एक 3 साल की मासूम बच्ची को अचानक गुलदार अपने जबड़े में भर उठा ले गया है जिससे इलाके भर में सनसनी मची हुई,गुलदार के बच्ची को उठा ले जाने की खबर चारो और आग की तरह फैलने के बाद वन विभाग की टीम के साथ ग्रामीण जंगलों में बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं।
रफ़ी खान/ उत्तराखंड।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग जिले के बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में गुलदार एक 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गया। बच्ची अपनी दादी के साथ आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और दादी के सामने गुलदार बच्ची को अपने जबड़े में भर उठा ले गया। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
बताया जा रहा है कि बच्छणस्यूँ पट्टी के गहड़ खाल में एक 3 साल की बच्ची अपनी दादी के साथ घर के आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाये गुलदार ने बच्ची पर हमला कर दिया और उसे उठाकर जंगल की ओर ले गया। गुलदार के बच्ची को आंगन से उठाने के बाद दादी जोर जोर से चिल्लाने लगी। शोर मचने के बाद परिवार के अन्य सदस्य भी बाहर आए। इसके बाद गांव में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और गुलदार की ढूंढ खोज की जा रही है। साथ ही बच्ची का भी पता लगाया जा रहा है।