मो कैफ खान / रामनगर,नैनीताल।
नैनीताल। रामनगर के ग्राम सांवल्दे क्षेत्र में जंगल के अंदर पेड़ से एक युवक का शव लटके होने की सूचना मिलने के बाद जहां एक और क्षेत्र में हड़कंप मच गया तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी,कोतवाल अरुण कुमार सैनी और वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पेड़ पर लटके शव को नीचे उतार कर उसकी शिनाख्त की तो मृतक की शिनाख्त गणेश कठायत पुत्र जयपाल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम ढेला बंदोबस्ती के रूप में हुई।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकार बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बीती शाम को ग्राम सावल्दे के जंगल में पेड़ से लटका हुआ शव बरामद हुआ।शव 2 से 3 दिन पुराना है उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक काफी समय से घर से लापता था और कभी-कभी घर में आने के बाद लापता हो जाता था उन्होंने बताया कि परिजनों ने पुलिस को यह भी बताया कि मृतक अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों को भी धमकियां देता था पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव का पंचायत नामा भरकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया जायेगा।बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।