Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशअस्पताल में मरीज की मौत से हंगामा,पुलिस जांच में जुटी

अस्पताल में मरीज की मौत से हंगामा,पुलिस जांच में जुटी

अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत होने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा करते हुए अस्पताल चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगा कर पुलिस से शिकायत करी है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पीएम के लिए भेजा है।

शाहनवाज नकवी/उत्तर प्रदेश ब्यूरो।

मुरादाबाद मंडल। जिला अमरोहा के थाना डिडौली क्षेत्र में स्थित जीवन 24 हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो जाने से अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया मृतक के परिजनों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि अस्पताल के चिकित्सको के द्वारा मरीज़ के इलाज मे लापरवाही बरती गई जिससे मरीज की मौत हुई है जबकि अस्पताल प्रबंधक को  ने इलाज के नाम पर मांगी गई मोटी रकम दी गई थी। मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस से अस्पताल के स्टाफ के खिलाफ उच्च कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजनों का यह भी आरोप है कि मामले को रफा दफा करने के लिए अस्पताल स्टाफ और प्रबंध हमारे ऊपर दबाव बना रहा है और परिजनों को 3 लख रुपए का लालच दे रहा है जिससे मामले को रफादफा किया जा सके लेकिन परिजनों का साफ तौर पर कहना है कि वह डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई चाहते हैं क्योंकि हमारे मरीज की मौत अस्पताल के डॉक्टर के लापरवाही की वजह से हुई है।

बताया जाता है कि जीवन 24 हॉस्पिटल का यह पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मामलों में अस्पताल पर आरोप लगते रहे हैं।वही इस मामले में अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर रईस ने मीडिया बातचीत में बताया कि इस पूरे मामले में अभी उनके खिलाफ किसी भी तरह की कोई पुलिस FIR नही हुई है पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा आखिर मरीज की मौत उनके अस्पताल में किस वजह से हुई है। फिलहाल इस सारे  मामले की तहकीकात करने के साथ साथ पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments