Uttarakhand News, 15 April 2023: हरियाणा के पानीपत की किन्नर को प्यार के जाल में फंसाकर UP का युवक उसके रुपए, जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया. इससे पहले युवक ने किन्नर को विश्वास दिलाने के लिए उसका जेंडर चेंज कराकर उससे शादी (UP youth marries Panipat eunuch) की थी. किन्नर ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
पानीपत के किन्नर और युवक की प्रेम कहानी किसी हिंदी फिल्म की स्किप्ट से कम दिलचस्प नहीं है. आरोप है कि यूपी का एक युवक पानीपत की रहने वाली किन्नर को अपने प्यार के जाल में फंसा लेता है. युवक और किन्नर के बीच 7 साल तक अफेयर चलता है. आखिरकार युवक उस पर दबाव डलवाकर उसका लिंग परिवर्तन करवाकर उससे शादी भी कर लेता है. शादी में लड़की बना किन्नर कार और कैश समेत काफी दहेज भी देता है. इसके बाद किन्नर की जिंदगी और युवक का व्यवहार दोनों बदल जाते हैं.
पीड़ित किन्नर का आरोप है कि शादी के बाद युवक उसके साथ मारपीट करना शुरू कर देता है. उस दौरान किन्नर को पता चलता है कि युवक ने उससे शादी केवल रुपये ऐंठने, लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगी कार खरीदने के लिए की थी. युवक की बेवफाई से परेशान किन्नर ने युवक पर पानीपत पुलिस में केस दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार पानीपत की किन्नर और यूपी के अखिलेश में प्यार हो गया. दोनों के बीच 7 साल तक अफेयर चला था.
पहले किन्नर युवक से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी, क्योंकि उनका समाज इसकी मंजूरी नहीं देता. युवक के दबाव देने पर किन्नर अपना लिंग परिवर्तन करवाकर लड़की बन गया. दोनों ने दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में शादी कर ली. किन्नर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के 2 महीने बाद ही किन्नर के साथ अखिलेश ने मारपीट करना शुरू कर दिया और उसे छोड़कर चला गया. पानीपत की जाटल रोड पर रहने वाली किन्नर ने बताया कि साल 2016 में वो उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रहने वाले अखिलेश के संपर्क में आई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया और करीब 7 साल चले प्रेम प्रसंग के बाद युवक के दबाव में उसने अपना लिंग परिवर्तन करा लिया.
किन्नर के रुपयों से खरीदी कार : 24 फरवरी 2023 को पहले आर्य समाज विवाह ट्रस्ट और फिर तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में दोनों ने शादी कर ली. किन्नर का आरोप है कि उसने शुरुआती दिनों में ही अखिलेश को अपने बारे में सब कुछ बता दिया था. उस वक्त उसने कहा था कि उसे किसी की भी परवाह नहीं है. वह उसके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहता है. 2017 में अखिलेश ने कहा कि वह उससे ही शादी करेगा. इस दौरान अखिलेश ने किन्नर से 7 लाख रुपए लेकर एक कार खरीद ली. वो किसी न किसी चीज का बहाना बनाकर रुपए ऐंठता रहा. इस दौरान वो कार के अलावा करीब 5 लाख रुपए किन्नर से ऐंठ चुका था. 2023 में जब उन्होंने शादी की तो शादी करने से पहले युवक ने किन्नर से 70 हजार रुपए लिए थे.
किन्नर के रुपए, कार व जेवरात लेकर हुआ फरार- इसके अलावा उसके शादी में किन्नर साथियों ने जो उपहार स्वरूप मोबाइल फोन, सोने की चेन, चांदी की चेन व अंगूठियां दी थी वह भी आरोपी ने ले ली. इस वर्ष मार्च के महीने में अखिलेश ने उसके साथ जमकर मारपीट की. किन्नर ने आरोप लगाया कि अखिलेश ने कहा कि उसने केवल रुपए और अय्याशी करने के लिए उससे शादी की थी. अखिलेश किन्नर के रुपयों से ली गई गाड़ी, जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया. पानीपत पुलिस ने किन्नर की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323, 506, 452 के तहत केस दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है.