रफ़ी खान: काशीपुर । भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पीसीयू चेयरमैन राम मेहरोत्रा के आज जन्मदिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान जीवनदान को आगे लाते हुए अपना रक्तदान कर खुशी का इजहार किया है। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मेहरोत्रा ने कहां कि मैं अपने जन्म दिवस पर शहर की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का स्नेह पाकर बेहद प्रलुभित हूं।
आपको बता दें कि पूर्व में बीजेपी में प्रदेश के कई पदों पर आसीन रहे वरिष्ठ नेता, पीसीयू चेयरमैन और मेयर पद के लिए पार्टी में प्रबल दावेदार राम मेहरोत्रा का आज शहर के कई इलाकों में उनके चाहने वालो ने केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने नगर के एक प्रतिष्ठित प्राइवेट अस्पताल में रक्तदान भी किया जहां भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओ ने शिरकत करी।