Wednesday, October 9, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड में किस विधायक को फिल्म नायक की तरह दूध में नहलाया?

उत्तराखंड में किस विधायक को फिल्म नायक की तरह दूध में नहलाया?

रफ़ी खान/उत्तराखंड।

देश की बदलती सियासत में जहां आपको नेता वादे करते तो नजर आते हैं लेकिन वादों पर अमल हो इसकी गारंटी के चांस न की बराबर हैं लेकिन उत्तराखंड की सियासत में एक नेता ऐसे भी हैं जो राजनीतिज्ञ सफर की शुरुआत से लेकर आज भी अपने वादों पर खरा उतरते हुए लोगो को नजर आ रहे हैं जिसके चलते जनता उनकी दीवानी बनी हुई है। देखें वीडियो

 

दरासल हम बात कर रहें हैं खानपुर विधायक उमेश कुमार की जो उत्तराखंड में नायक फ़िल्म की तर्ज पर अपने काम को अंजाम देते दिखाई पड़ रहें है जिनको आज खानपुर के साउथ सिविल लाइन वासियो ने दूध से नहलाया आपको बता दें कि हरिद्वार के रूड़की साउथ सिविल लाइन में भारी बारिश के चलते हुए जलभराव को लेकर पिछले एक सप्ताह से लगातार चक्कर काट रहे नेताओं के लिए यह तस्वीर बहुत ही दुखदाई और हिलाने वाली होगी कि आखिरकार यह सब कुछ कैसे हो गया।

खानपुर विधायक उमेश कुमार के द्वारा जो 24 घंटे का वादा किया गया था उस पर वह खरा उतरे और लाखों रुपए का पाइप मंगवा कर बड़े-बड़े पंपसेट लगाकर उमेश कुमार के द्वारा जलभराव की समस्या से जूझ रहे लोगों को निदान दिलाने के लिए पानी को रुड़की दिल्ली मार्ग हाईवे से साउथ सिविल लाइन के बीच पाइप को ले जाकर कालोनी के बेक साइड नाले में डाल दिया गया जिसके बाद जब यह ऑपरेशन उमेश कुमार का सफल साबित हुआ तो कॉलोनी वासियों ने खुशी का इजहार करते हुए विधायक उमेश कुमार को कॉलोनी के बीच बिठाकर दूध से नायक फिल्म के हीरो की तरह नहलाया। वहीं इस दौरान उमेश कुमार जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments