Friday, October 4, 2024
spot_img
Homeबड़ी खबरदेशभर में बुनकरों की समस्याओं के लिए उठाई जाएगी आवाज - इमरान...

देशभर में बुनकरों की समस्याओं के लिए उठाई जाएगी आवाज – इमरान प्रतापगढ़ी

रफी खान

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं सह राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा है कि कांग्रेस कमेटी हुनर के जादूगर बुनकर समाज की दयनीय स्थिति को और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए देशभर में आवाज उठाएगी।

इमरान प्रतापगढ़ी ने झारखंड प्रदेश के रांची शहर में कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित भारत जोड़ो सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बात कही, उन्होंने कहा कि फिरका परस्त ताकतों ने देश में नफरत का माहौल बनाया हुआ है इस नफरत के माहौल को खत्म करने के लिए हमारे नेता राहुल गांधी कन्याकुमारी से जम्मू कश्मीर तक 4000 किलोमीटर पैदल चलकर मोहब्बत का पैगाम देने में कामयाब रहे जिसके बाद आज युवाओं के साथ-साथ देश की जनता राहुल गांधी की तरह उम्मीद की नजरों से टिकटिकी बांधे हुए हैं।

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि भारत देश इस दौरान डायन महंगाई के शिकंजे में फंसा हुआ है जिसकी चपेट में आज अपने हुनर के जादू से देश ही नहीं विदेशों में डंका बजाने वाला बुनकर समाज बड़ी दयनीय स्थिति से गुजर रहा है हम बुनकर समाज की आवाज को देशभर में उठाने के साथ-साथ पुनः उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments