Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडविराट कोहली के कोच काशीपुर में क्रिकेट सितारों में लाएंगे चमक

विराट कोहली के कोच काशीपुर में क्रिकेट सितारों में लाएंगे चमक

देश व विदेश में अपने बल्ले का जलवा बिखेर कर भारत का नाम रोशन करने में अहम किरदार अदा करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर क्रिकेटर विराट कोहली अब आपके काशीपुर में भी मेहमान बनकर आपके सामने आ सकते है, जी हां विराट कोहली को क्रिकेट के गुण देने वाले उनके कोच अब काशीपुर में क्रिकेट के उभरते सितारों को कोचिंग देंगे,जिसके बाद विराट कोहली के लिए शहर ए काशीपुर से रास्ते हमवार होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें आज काशीपुर के होटल अनन्या में आयोजित सम्मान समारोह में द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित और दुनिया के महानतम क्रिकटरों में से एक विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने काशीपुर से क्रिकेट में उभरते खिलाड़ियों को कोचिंग देने का एलान करते हुए सबको हैरान कर दिया है।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में क्रिकेट खेलने के प्लेटफार्म तो है लेकिन एक बेहतरीन कोचिंग की कमी हमेशा से ही महसूस की जाती रही है। श्री शर्मा सैम फोड़ क्रिकेट अकादमी में इंफ्रास्ट्रक्चर देखने गए जहाँ उन्होंने कुछ महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिये और खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म बनाने पर जोर दिया।इस दौरान विराट कोहली के कोच श्री शर्मा ने क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों से मुलाकात भी करी जहां देश का नाम रोशन कर चुके काशीपुर सितारे एवम वेटलिफ्टर राजीव चौधरी ने मंच का खूबसूरत संचालन किया और सैम फोड़ के डॉयरेक्टर विनीत सिंघल द्वारा उक्त आयोजन आयोजित किया जिसमें शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments