रफी खान/ एडिटर K आवाज़
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव मतदान संपन्न होने के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों के साथ-साथ पार्टी नेताओं ने निकाय चुनाव को लेकर उठा पटक शुरू कर दी है। जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर पालिका चुनाव में अपनी किस्मत चमका चुकी बहुजन समाज पार्टी इस बार पुनः अपने जनाधार को एकत्र कर नगर निगम में अपने पार्टी का परचम फहराता हुआ देखने की जुगत में लगी हुई है। इसको लेकर पार्टी के नेता मुस्लिमो में मजबूत पकड़ रखने वाले कद्दावर नेता और एवं पूर्व में पार्टी सिंबल पर विधायक प्रत्याशी रहे अशरफ एडवोकेट को अंगामी निकाय चुनाव में मेयर पद पर उतारने का मन बनाए हुए है हालाकि मुस्लिमो के साथ साथ पिछड़े वर्ग में खासा जनाधार रखने के बाबजूद बसपा नेता अशरफ एडवोकेट अभी तक इसको लेकर अपनी मंशा जाहिर नहीं कर पाए हैं लेकिन बसपा के एक वरिष्ठ नेता का मानना है यदि वह निकाय चुनाव में हाथी के सिंबल पर उतरते हैं तो एक बार फिर से काशीपुर में बसपा का पताका फहराया जा सकता है।
आपको बता दें प्रदेश में कभी अच्छा खासा जनाधार रखने वाली बहुजन समाज पार्टी को आज चुनाव मैदान में प्रत्याशी ढूंढें नहीं मिल पाते है जिसके चलते पूर्व में हुए चुनावों में पार्टी ने ऐसे चेहरों को उतारा जो बसपा के हाथी को चुनाव मैदान में दौड़ाना तो दूर ठीक से हक़ाल भी नहीं पाए,अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अंगामी निकाय चुनाव में पार्टी काशीपुर नगर निगम में किस चेहरे को सामने लाती है,यहां सूत्रों का कहना है कि यदि अशरफ एडवोकेट मेयर पद पर अपनी दावेदारी बसपा से ठोकते हैं तो वह कई प्रत्याशियों के माथे पर बल लाते हुए मौजूदा हालात में काशीपुर फर्श पर खड़ी बसपा को अर्श पर पहुंचा सकतें हैं। फिलहाल अभी सबकुछ समय के चक्र में कैद है क्या होता है ये आने वाला समय ही सामने लाएगा।