Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडपुलिसकर्मी पर लगा साली पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप।

पुलिसकर्मी पर लगा साली पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप।

उधम सिंह नगर ब्यूरो रिपोर्ट,मुमत्याज अहमद

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में एक मामला समाने आया है जहां एक पुलिस कर्मी ने अपनी तलाक सुदा पत्नी की बहन को पेट्रोल डाल कर जलाने का प्रयास किया है जिसमें पुलिस को दी शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी पुलिस कर्मी को जेल भेज दिया है। इस घटना को आरोपी पुलिस कर्मी ने 15 अगस्त के दिन अंजाम दिया है। आरोपी पुलिस कर्मी इससे पूर्व में भी विवादित रहा है।

आपको बता दें कि उधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर की प्रीत बिहार कालोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह अपनी बहन के घर पर रहती है, और उसका पति अजीम खान उसे तलाक दे चुका है।15 अगस्त को लगभग दोपहर के समय आरोपी पति घर पर आया और बहन के ऊपर पेट्रोल छिडक कर जान से मारने की नीयत से आग लगाने की कोशिश करने लगा। बहन ने पड़ोसी के घर में जाकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि अजीम ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला का आरोप है कि पति ने बहन के लड़के के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है । आरोपी पुलिस कर्मी ने धमकी देते हुए कहा कि मैं पुलिस वाला हूँ मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। महिला ने बताया कि वह और उसकी बहन डरे हुए हैं। उससे जान माल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही कर आरोपी को जैल भेज दिया है।

एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ एक तेहरीर आई है कि उसने अपनी साली को पेट्रोल डाल कर जान से मारने का प्रयास किया है जिसके बाद पुलिस ने तेहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी पुलिस कर्मी की ग्रिफ्तारी कर जेल भेज दिया है और सभी एंगल पर जांच की जा रही है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments