Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeधर्मसुन्नी धर्मगुरू मौलाना हयी की सलाना फातिहा मे हिंदुस्तान के लिए की...

सुन्नी धर्मगुरू मौलाना हयी की सलाना फातिहा मे हिंदुस्तान के लिए की गई दुआये

रिपोर्टर मोहम्मद कैफ खान

रामनगर (नैनीताल)। मुस्लिम सुन्नी धर्म गुरू मौलाना अब्दुल हयी शाह भेसोड़ी शरीफ वालो की सलाना फातिहा का कार्यक्रम कुल शरीफ के बाद समपन्न हुआ जिसमे सज्जादा नशीन मौहम्मद सबाहत हसन शाह व उनके मुरीदो के द्वारा मुल्क व कौम की तरक्की व देश मे अमन-चैन एवं आपसी भाईचारे के लिये दुआये की गयी। शुक्रवार को मौहल्ला गुलरघट्टी स्थित खानकाह इनायती, राहती, फसाहती मे अजंुमन गुलशन ए रजा (रजि.) रामनगर के द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम मे हल्कए जिक्र, मीलाद शरीफ, महफिल समां कब्बाली, कुरान ख्वानी के बाद कुल शरीफ की रस्म अदा की गयी।

इस मौके पर बतौर खसूसी मेहमान (मुख्य अतिथि) तशरीफ लाये दरगाह मौ. नबी रजा शाह (दादा मियाॅ) लखनऊ व दरगाह शाह इनायती, राहती, फसाहती भैसोड़ी शरीफ (रामपुर) के सज्जादा नशीन मौहम्मद सबाहत हसन शाह का मुरीदो ने अकीदत के साथ खेरमकदम किया तथा पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथलाल चैधरी ने उनसे मुलाकात करके उनका इस्तकबाल करते हुये उनकी दुआये ली तथा कब्बालियो का लुफ्त लिया। सलाना फातिहा के आखिरी दिन कुल शरीफ मे भारी बारिश के बाद भी बड़ी संख्या मे जमा हुये मुरीदो के साथ सबाहत मियाॅ ने अल्लाह की बारगाह मे हाथ उठाकर कौम व मुल्क की तरक्की, मुल्क मे अमन चैन व शांति हेतू दुआये माॅगी। इस मौके पर सुहेल खान, वसीम लोटस, नसीम खान राजा, शाहनवाज कादरी, जाकिर हुसैन, मौ. आदिल, फईम, अनीस अब्बासी, हसन अब्बासी, सूफी हफिज सैफी, सूफी रज्जू, सूफी कारी नाजिम हुसैन, लईक अहमद गामा, शाकिब अब्बासी, मोनू अंसारी, इदरीश अब्बासी, जुल्फिकार कुरेशी सहित बड़ी संख्या मे अकीदमंद मौजूद रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments