Monday, October 14, 2024
spot_img
Homeउत्तराखंडऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन आन्दोलन की तय की गईं...

ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन आन्दोलन की तय की गईं रणनीति

हल्द्वानी ब्यूरो

हल्द्वानी। ऑल इण्डिया फेयर प्राइज शॉप डीलर फेडरेशन की बैठक माननीय प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर ब्रजवासी एवं जिला अध्यक्ष माननीय मोहन सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में हल्द्वानी में आयोजित की गई जिसका संचालन श्री सलीम सिद्दीकी जी ने किया बैठक मैं रामनगर ग्राम टांडा के निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह रावत को ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष बनाया और प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी, जिलाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी ने माल्र्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया रामनगर नगर अध्यक्ष शमीम दुर्रानी, कुंदन वर्मा आनंद सिंह रावत, राम सिंह पपोला, प्रमोद कुमार, कविराज धामी, अखिलेश वर्मा, पूरन कार्की, तरन्नुम खान, निजामुद्दीन नाजमी, उवेस कादरी, उमाशंकर, प्रमोद त्रिपाठी, बिशन दत्त, रमेश सिंह नेगी, दीप चंद्र, देवी दत्त गरवाल, चंद्रता सिंह, बालन सिंह, शकील अहमद, मोहन सिंह बिष्ट,वकील अहमद, गणेश बोरा एवं अफसर परवेज ,भवानी दत्त भट्ट, रमेश सिंह बोरा, गणेश सिंह नेगी, चन्दन सिंहसुयाल, चन्दन सिंह,दीप चंद्र सागुणी आदि ने सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी जी के कार्य की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए कहा की बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और सभी की बातें सुनकर काम कर रहे हैं और सभी दुकानदारों ने कैसे राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा की गयी घोषणा को एक जनवरी से हड़ताल को सभी दुकानदार एकजुट होकर हड़ताल को सफल बनायें और सभी सम्मानित पदाधिकारियों व दुकानदारों की
उपस्तिथि में कई बिंदुओं पर विचार कर अहम फैसले लिए गए। आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर्स फैडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने कहा की बैठक का मूल आधार 1/1/2024 से होने वाली हड़ताल को लेकर किस प्रकार हम लोग सफल बनाएं ताकि सरकार हमारी मागों को पूरा करे और समस्त सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता एक जुट होकर अपनी मानदेय से लेकर कमिशन तक की मांगों को सरकार से पूरा करा सके एवं सभी साथी इस आंदोलन को सफल बनाएं इस पर योजना भी बनाई अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी ने पहाड़ और अन्य सभी क्षेत्रों से सभी दुकानदार साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमें एक जुट होकर मानदेय के लडाई लड़नी है । रामनगर ग्रामीण मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने कहां की प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी और जिलाअध्यक्ष मोहन सिंह अधिकारी द्वारा जो जिम्मेदारी मुझे दी गयी है में उसे ईमानदारी से पालन करूंगा उन्होंने रामनगर के नगर अध्यक्ष समीम दुर्रानी की तारीफ करते हुए कहां कि वो कर्मठ और ईमानदारी से कार्य करते हैं और लगभग पिछले आठ सालों से अकेले मानदेय की लड़ाई लड़ते रहे हैं में उनका भी आभार व्यक्त करता हूं इस बैठक में सिर्फ़ जिलाअध्यक्षों एवं मंडल अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया था
इस दौरान कृष्ण कुमार, सागुड़ी आदि सभी मौजूद रहे।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments