Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा नेता आज़म खान का लोकतंत्र को लेकर बड़ा ब्यान- जानिए किया...

सपा नेता आज़म खान का लोकतंत्र को लेकर बड़ा ब्यान- जानिए किया कहा

सपा नेता आज़म खान का बड़ा बयान बोले हम पर मुकद्दने मुर्गी चोरी के और दफाए डकैती की हैं ऐसा तभी होता है जब लोकतंत्र डरा होता है, डरा हुआ लोकतंत्र खतरनाक होता है..उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े व्यक्ति है उनसे यही उम्मीद है वह देश में नफरतें खत्म कर मोहब्बतें कायम करेंगे।

रफ़ी खान /चीफ एडिटर K आवाज।

रामपुर, उत्तर प्रदेश। आपको बता दे कि आजम खान बीते रोज सीधा मीडिया से रूबरू थे इस दौरान उन्होंने अपने घर में पड़ी आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर कहा कि जब आईटी वाले आए थे तो सबने कहना शुरू किया था कि कुछ नहीं मिलेगा और ऐसा हुआ भी मेरे पास साढ़े तीन हजार रूपए, हमारे छोटे बेटे के पास नौ हजार रुपये और बड़े बेटे के पास दो हजार रुपए हमारी शरीके हयात के पास केवल सौ ग्राम के करीब जेवर थे, जिसकी चार लाख कीमत होती है बस यही था और जो नहीं था हमारे पार वही हमारी दौलत है।

इस दौरान आजम खान ने कहा कि डरी हुई Democracy खतरनाक होती है, सत्ताधारी अनर्थ पर उतरे हुए है उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में पलटवार करते हुए सत्ताधारियों से पूछा हम चोर हैं.. हम कब्र में ले जाएंगे इस विश्वविद्यालय को.. कितना और जीएंगे। ये टाटा बिड़ला का Institute नहीं है बल्कि यह एक मिशन है यहां गरीब के बच्चे पढ़ते हैं उनकी फीस primary स्कूल के बराबर है। क्या आपने पूरी दुनिया में ऐसी कोई मिसाल देखी जहां किसी Educational Institute पर कभी Income Tax का रेड पड़ा हो।

सपा नेता आजम खान ने कहा बताओ कोई तुक है एक तरफ तो हमे मुर्गी चोर, बकरी और भैंस का चोर बना दिया और दूसरी और आईटी की रेड होती है। आयकर पर आजम खान ने बातों ही बातों में तंज कसा मुर्गी चोरों के पास किया मिलेगा।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments