उत्तराखंड में मौसम लगातार अपना कहर बरसाए हुए हैं प्रदेश में भारी बारिश के चलते हैं जहां अब तक कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं तो वही आकाशीय बिजली ने एक बार फिर से अपना कहर बरसाते हुए इस बार 60 भेड़ बकरियों को अपना निवाला बना लिया है।टिहरी जनपद के घनसाली तहसील स्थित घुत्तु के पांचालीकाण्ठा क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से बैशाख सिंह निवासी ग्राम कैलबागी व महजन सिंह निवासी गवाणा तल्ला की लगभग 60 बकरीयों की मृत्यु हो गयी है। तहसील घनसाली से राजस्व टीम एवं पशु चिकित्सा टीम मौके हेतु रवाना हो गयी है।