Thursday, October 10, 2024
spot_img
Homeउत्तर प्रदेशSansani नवालिक बच्ची से गैंग रेप,नावालिक ने दिया बच्चे को जन्म,जिसने सुना...

Sansani नवालिक बच्ची से गैंग रेप,नावालिक ने दिया बच्चे को जन्म,जिसने सुना उसके उड़े होश

Sansani खेज एक ऐसी वारदात जिसे जिसने भी सुना उसके होश फाख्ता हो गए जहां एक नवालिक बच्ची से गैंग रेप हुआ जिसके बाद अब नावालिक ने दिया एक बच्चे को जन्म तो पुलिस आई हरकत में फिर क्या हुआ पढ़िए पूरी खबर…

यूपी की योगी सरकार राज्य में अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध नियंत्रण के दावे कितने ही कर ले इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के यहां इस कदर हौसले बुलंद है कि उन्होंने एक नाबालिक बच्ची संग 9 माह पूर्व गैंग रेप किया, बताया जा रहा है इसके बाद अब नवालिक के अब नवजात बच्चे ने जन्म लिया है जिससे जहां उसके घर वाले सकते में है तो वही जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए।

बताया गया है कि गांव के दो दबंगों ने 9 माह पहले नाबालिग छात्रा को गांव में ही गन्ने के खेत के पास ले जाकर उसके साथ गैंगरेप जैसी वारदात को अंजाम दिया था,यही नहीं इसके बाद युवती ने डर दहशत और लोकलाज के भय की वजह से वारदात को छुपाए रखा और इस बात की जानकारी किसी को नहीं होने दी जिसके नतीजे स्वरूप अब उस नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया है। जब बच्चे की खबर घर वालों ने सुनी तो उनके होश इस तरह उड़ गए जेसे किसी ने उनके पैरों तले जमीन ही खींच ली इसके बाद मां ने दुनिया समाज की परवाह किए बगैर थाने पहुंच कर 9 माह पूर्व हुई वारदात की जानकारी देते हुए पूरी कहानी नाबालिक की जुबानी पुलिस को सुनाई गई।

इसके बाद तुरंत ही यह खबर आग की तरह फेल गई जहां जिसने भी सुना उसके होश उड़ गए। पुलिस ने गहनता से मामले की तफ्तीश की और पीड़िता की मां की तहरीर पर दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इधर जेसे ही मुकदमा दर्ज होने की भनक दोनो आरोपियों को हुई तो वह भागने की फिराक में थे के पुलिस ने घेरा बंदी कर दोनो ही आरोपियों को दबोच लिया।

दरअसल आपको बता दें यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के दुवोलिया थाना क्षेत्र का है जहां एक 14 साल की नाबालिग युवती के एक सप्ताह पूर्व बच्चा पैदा होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है, बिन व्याह ही नाबालिग के बच्चा होने की खबर चारो ओर आग की तरह फैल गई तो पता चला 9 माह पूर्व गांव की दो दबंगों ने बच्ची संग गैंग रेप किया था जिसको डर व दहशत के बीच बच्ची ने अबतक छुपाए रखा।

पीड़िता की मां की और से पुलिस को दी गई तहरीर में कहां गया है की उसकी चौदह साला लड़की का नौ माह पूर्व गन्ने के खेत के पास माझा किता अव्वल गांव के दुर्गेश और शिवकुमार ने जबरदस्ती रेप किया था। जिसे लोक राज के भय से इस बात को मेरी लड़की ने नहीं बताया।अब जब मेरी बेटी को एक लड़का पैदा हुआ है तो परिवार के पूछने पर उसने आपबीती पूरी वारदात को बताया है फिलहाल पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को जो भागने की फिराक में थे गिरफ्तार कर जेल की सिखचो में डाल दिया है।

Rafi Khan
Rafi Khan
Editor-in-chief
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments